14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबलू हत्याकांड: कुर्क होगी हत्यारोपी मुखिया रुपेश की संपत्ति

सहरसा : नगरबीते 19 दिसंबर को पड़री निवासी आईटीबीपी जवान बबलू खां की हुई नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी पड़री पंचायत का मुखिया चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हत्यारोपी मुखिया रुपेश खां की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम भी गठित कर दी गयी है. जो संभावित ठिकानों पर […]

सहरसा : नगरबीते 19 दिसंबर को पड़री निवासी आईटीबीपी जवान बबलू खां की हुई नृशंस हत्या का मुख्य आरोपी पड़री पंचायत का मुखिया चार दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हत्यारोपी मुखिया रुपेश खां की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम भी गठित कर दी गयी है.

जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इधर कोर्ट से जारी इश्तिहार भी मुखिया के घर पर पुलिस ने चिपका दिया है. ज्ञात हो कि मृतक बबलू की नृशंस हत्या करने के बाद से ही मुखिया फरार है. शातिर मुखिया के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. आतंक का पर्याय बन गया मुखियाग्रामीण बताते हैं कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों का रक्षक बन कर रहता है. लेकिन जब निर्वाचित प्रतिनिधि ही भक्षक बन सामने आये तो परिस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ग्रामीण बताते हैं कि मुखिया अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों को हमेशा आतंकित कर रखता था. लोग बताते हैं कि मुखिया की गिरफ्तारी तक हमेशा आतंक का भय बना रहता है.

कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया हो रही पूरी: एसपीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि बबलू हत्याकांड में सात लोगों को नामजद बनाया गया था. जिसमें से चार लोगों को कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा कोर्ट में कुर्की-जब्ती वारंट के लिए प्रार्थना की गयी है.

अनुमति मिलते ही पुलिस अग्रतर कार्रवाई पूरी करेगी. इसके अलावा कोर्ट से निर्गत इश्तिहार भी आरोपी के घर पर लगाया गया है. शतिर मुखिया की संपत्ति होगी जब्त हत्यारोपी मुखिया रुपेश खां पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. एसपी विनोद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के अलावा मुखिया की संपत्ति भी पुलिस जब्त करेगी.

उन्होंने बताया कि डीएम से मिलकर संपत्ति जब्ती की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि अभियुक्त को दंड दिलाने के लिए पुलिस संकल्पित है. ग्रामीण आक्रोशित, जल्द मिले न्यायगांव के सपूत की हत्या के बाद पड़री सहित आसपास के लोग मर्माहत हैं. ग्रामीणों ने कहा कि हत्यारोपी मुखिया को कानून के अनुसार मृत्युदंड की सजा मिलनी चाहिए.

ग्रामीणों ने कहा कि सरकार अपनी शक्ति का उपयोग करते अपराधी मुखिया को पद से हटाने का काम करे. फोटो- मुखिया 21 – फरार मुखिया रूपेश खां-थानाध्यक्ष पर भी आरोपी मुखिया के साथ-साथ हो मुकदमाभाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में जवान के घर गया शिष्टमंडलकहरा गुरुवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह व पूर्व विधायक संजीव झा के नेतृत्व में भाजपा का एक शिष्टमंडल पड़री गांव में मृतक बबलू खां के परिजनों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी.

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह ने पीडि़त परिजनों को प्रशासन की ओर से हर प्रकार की क्षतिपूर्ति सहायता के साथ-साथ जीविका के लिए अन्य सुविधा प्रदान करने की बात कही. वहीं पूर्व विधायक संजीव झा ने तत्कालीन बनगांव थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पर भी हत्या के षड्यंत्र में शामिल रहने का आरोप लगाते आरोपी मुखिया रूपेश खां के साथ-साथ ही मुकदमा चलाने की मांग प्रशासन से की.

जिससे गैरजिम्मेदार पदाधिकारी सबक ले सके व आने वाले दिनों में किसी पुलिस पदाधिकारियों को लापरवाही का मौका न मिल सके. इस मौके पर सुधीर राजहंस, संजय वशिष्ठ, रतन ठाकुर, बीडीओ सुदर्शन कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

परिजनों से मिलते भाजपा शिष्टमंडल -मुखिया के घर सटा इश्तेहार कहरा. शनिवार को पड़री मुखिया व सहयोगियों द्वारा गांव के ही आईटीबीपी जवान बबलू खां की अगवा कर पिटाई के बाद हुई मौत के आरोपी फरार मुखिया रूपेश खां के घर गुरुवार को बनगांव थाना द्वारा न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया गया.

मालूम हो कि घटना के बाद फरार आरोपियों में मुखिया के भाई अजय खां व अभय खां बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था.

अन्य आरोपी मुखिया के पिता बलराम खां एवं गुनगुन खां को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सात आरोपी में मुखिया सहित दो अन्य अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. मुख्य आरोपी मुखिया रूपेश खां, कुमोद मिश्र व रविंद्र यादव के फरार रहने के कारण प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायालय के आदेश पर इन तीनों फरार आरोपियों के यहां गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया गया.

बनगांव थानाध्यक्ष मुकेश मंडल ने बताया कि इश्तेहार के बाद जल्द समर्पण नहीं करने पर आरोपियों के यहां कुर्की जब्ती की जायेगी. फोटो- परचा 23 – इश्तेहार चिपकाते पुलिस कर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें