17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से खींच छात्र को मार दी गोली, मौत

घर से खींच छात्र को मार दी गोली, मौत सीने एवं मुंह में थ्रीनट से एक-एक गोली मार कर दी हत्याभैंस को लेकर हुए विवाद में चला दी गोलीसभी आरोपी घर छोड़ कर फरार प्रतिनिधि, पतरघट (सहरसा)ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित तिलाठी बस्ती वार्ड नंबर 14 में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे […]

घर से खींच छात्र को मार दी गोली, मौत सीने एवं मुंह में थ्रीनट से एक-एक गोली मार कर दी हत्याभैंस को लेकर हुए विवाद में चला दी गोलीसभी आरोपी घर छोड़ कर फरार प्रतिनिधि, पतरघट (सहरसा)ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित तिलाठी बस्ती वार्ड नंबर 14 में गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे पड़ोसी ने एक स्कूली 16 वर्षीय छात्र की दरवाजे से खींच कर गोली मार हत्या कर दी. छात्र के पिता ने पतरघट पुलिस को इसकी सूचना दी. पतरघट ओपी से अवर निरीक्षक रविंद्र हरिजन, सहायक अवर निरीक्षण अमर सिंह राठौर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वस्तुस्थिति का पता किया. इसके बाद हत्या की सूचना सदर एसडीपीओ सहित पुलिस इंस्पेक्टर तुलसी राम, सौर बाजार थाना प्रभारी, पस्तपार प्रभारी को दी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की. लेकिन हत्यारोपी सहित उसके सभी परिजन घटना को अंजाम देकर घर छोड़ कर भाग निकले.जानकारी के अनुसार, मृत छात्र दिलखुश कुमार के पिता शशिभूषण यादव उर्फ शिवकुमार यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब दिलखुश दरवाजे पर बैठा हुआ था. उसी समय उनकी भैंस को पड़ोसी संतोष यादव की मां खनसैर देवी झाड़ू से मारने लगी. दिलखुश ने मना करते हुए मारने का कारण पूछा. उसी पर संतोष यादव की पत्नी संगीता देवी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. हल्ला सुनकर सगे भाई संतोष यादव, रामानंद यादव उर्फ मोजबा अपने दो अन्य सहयोगी दिनेश यादव, नवटोलिया एवं कैलाश यादव तिलाठी वहां पहुंचे. दिलखुश को दरवाजे पर से खींच कर घसीटते हुए घर के सामने कच्ची सड़क पर ले गये. वहां संतोष यादव एवं रामानंद यादव ने दिलखुश के मुंह में थ्रीनट घुसा कर गोली मार दी. एक गोली सीने में भी मारी. उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसके साथ के लोग दिलखुश को जकड़े हुए थे. उसके बाद सभी आरोपी घर छोड़ कर फरार हो गये. शशिभूषण ने बताया कि संतोष यादव ने एक साल पूर्व बेरहमी से मार कर उनका हाथ-पैर तोड़ गया था. मैंने स्थानीय पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया था. जो अभी न्यायालय में चल रहा है. इसके अलावा भी कई मामला उसके खिलाफ चल रहा है. …आरोपी अपराधी प्रवृति का है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पूर्व में भी मारपीट और पुलिस पर गोली चलाने के मामले में आरोपी है. शीघ्र ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.सुबोध कुमार विश्वास, एसडीपीओ सदरफोटो – मौत 18 – मृत दिलखुशफोटो – मौत 19 – घटना के बाद घर पर लगी ग्रामीणों की भीड़फोटो – मौत 20 – विलाप करते परिजन———–इस बार मैट्रिक की परीक्षा देता दिलखुशदो दिन पूर्व ही आया था घर पड़ोसियों ने गोली मार कर दी हत्याघटना के बाद गांव में पुलिस तैनातपतरघट. दिलखुश की नृशंस हत्या से लोगों में काफी रोष व्याप्त है. हर कोई हत्यारे को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग मौजूद पुलिस पदाधिकारी से कर रहे थे. लाश को देखकर हर किसी की आंखें नम बनी हुई थी. सभी ग्रामीण एक ही बात कर रहे थे कि दिलखुश बड़ा ही होनहार छात्र था. वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था तथा त्रिपुर उच्च विद्यालय जम्हरा में पढ़ाई करता था. कोचिंग में पढ़ाई के लिए मधेपुरा में रहता था. वह दो दिन पूर्व ही घर आया हुआ था. वहीं स्थानीय मुखिया पति रंजन यादव, सरपंच पति विशुनदेव यादव सहित अन्य द्वारा मृतक के घर पहुंचकर ढ़ांढस दिया जा रहा था. घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा मामले की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने घटनास्थल पर पहुंचकर उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर तुलसी राम, सौर बाजार थाना प्रभारी रणवीर कुमार, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, अनि रविन्द्र हरिजन, सहायक अनि अमर सिंह राठौर को हत्यारे आरोपी को हर हाल में छापेमारी कर गिरफ्तारी का निर्देश दिया. उन्होंने पीड़ित परिजन को समुचित सुरक्षा देने को कहा था. अपनी उपस्थिति में मृतक दिलखुश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा. उन्होंने बताया कि परिजन के बयान पर ओपी में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें