36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएम के प्रभार के चक्कर में पठन-पाठन बाधित

एचएम के प्रभार के चक्कर में पठन-पाठन बाधित आरडीडीइ तक के आदेश को नहीं मान रही प्रधानाध्यापिकाबीइओ ने कहा, इस माह से होगा वेतन बंद मामला मध्य विद्यालय हरियो मोहनपुर प्रतिनिधि, बलवाहाटमध्य विद्यालय हरियो मोहनपुर में प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने और देने के विवाद में लगभग चार महीने से पठन-पाठन, एमडीएम सहित विद्यालय का विकास […]

एचएम के प्रभार के चक्कर में पठन-पाठन बाधित आरडीडीइ तक के आदेश को नहीं मान रही प्रधानाध्यापिकाबीइओ ने कहा, इस माह से होगा वेतन बंद मामला मध्य विद्यालय हरियो मोहनपुर प्रतिनिधि, बलवाहाटमध्य विद्यालय हरियो मोहनपुर में प्रधानाध्यापक का प्रभार लेने और देने के विवाद में लगभग चार महीने से पठन-पाठन, एमडीएम सहित विद्यालय का विकास कार्य नहीं हो रहा है. वर्तमान प्रधानाध्यापक व प्रभार लेने की चिट्ठी पाये प्रधानाध्यापक अपने विभागीय पदाधिकारी को आवेदन देकर लेने व नहीं देने की लड़ाई चल रही है. वर्तमान प्रधानाध्यापिका जितनी कुमारी मैट्रिक व प्रशिक्षित है जबकि विभाग द्वारा एचएम बनाये गए दूसरे शिक्षक चन्द्रभूषण प्रसाद नियमित शिक्षक बीए और प्रशिक्षित भी हैं. वहीं वरीयता के आधार पर चन्द्रभूषण के पक्ष में क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कोसी प्रमंडल सहरसा सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि जितनी कुमारी संपूर्ण प्रभार चन्द्रभूषण को दें. लेकिन दोनों प्रधानाध्यापकों की हठधर्मिता से करीब 1100 बच्चों का पठन-पाठन सहित स्कूल का कार्य बाधित है. प्रभार लेन-देन के विवाद में 14 शिक्षक में से दो-चार ही नियमित रूप से आते हैं. पदाधिकारी भी इस समस्या क ा समाधान करने की बजाय सिर्फ फरमान जारी कर रहे हैं. पूछने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर ने बताया कि जितनी कुमारी द्वारा चंद्रभूषण प्रसाद को प्रभार नहीं सौंपने की शिकायत डीइओ से की गई है. जल्द ही स्कूल की समस्या का समाधान हो जायेगा. वहीं वर्तमान प्रधानाध्यापिका का वेतन डीपीओ स्थापना से इस माह से बंद किया जा रहा हैं. डीइओ अब्दुल खालिक ने पूछने पर बताया कि शिकायत मिली है. विभागीय कार्रवाई हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें