एमएलटी कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक-छात्र समागम छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराज दिखे प्राचार्य दो सौ रुपये का लगाया अर्थदंड प्रतिनिधि, सहरसा शहरमनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज के बीएड विभाग में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक-छात्र समागम कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएनएमयू के प्रति उपकुलपति डॉ बीएन विवेका ने अभिभावक, छात्र व शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक व छात्रों के संबंधों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का संबंध अगर छात्रों से नहीं रहा तो वे शिक्षक कहलाने के योग्य नहीं हैं. इसी तरह अगर छात्र शिक्षकों का अनादर करते हैं तो फिर वे छात्र नहीं हैं. अभिभावकों से कहा कि आपके जागरूक होने से ही आपके बच्चे सही शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. समय रहते जागरूक होने की जरूरत है. 75 प्रतिशत उपस्थिति विश्वविद्यालय ने तय की है. अगर बच्चों की उपस्थिति इससे कम होगी तो वे परीक्षा से वंचित रह जायेंगे. ऐसा मौका न आने दें जिससे छात्रों को हानि हो. कॉलेज प्राचार्य डॉ यादव ने छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके स्तर से इस समागम की जानकारी विभिन्न समाचार-पत्रों व महाविद्यालय स्तर से दी गयी थी. लेकिन छात्रों का नहीं पहुंचना काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि नहीं पहुंचने वाले ऐसे छात्रों पर दो सौ रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. महाविद्यालय छात्र हित में कक्षाओं का संचालन कर रही है. लेकिन छात्रों की कम उपस्थिति तकलीफ देती है. अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को कॉलेज अवश्य भेजें नहीं तो उन्हें ही हानि उठानी पड़ेगी. 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा. इस मौके पर शिक्षक डॉ डीएन साह, डॉ शारदा, डॉ देवनंदन कुमार, डॉ शिक्षा चौधरी, डॉ लाला प्रवीण, डॉ सुनील कुमार, प्रो चन्द्रशेखर अधिकारी, स्मिता झा निशांत, गुंजन, अभाविप प्रतिनिधि मोनू झा सहित अन्य छात्र व अभिभावक मौजूद थे. फोटो-एमएलटी 20 व 21- समागम को संबोधित करते प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव व मौजूद छात्र-छात्राएं
BREAKING NEWS
एमएलटी कॉलेज में अभिभावक-शक्षिक-छात्र समागम
एमएलटी कॉलेज में अभिभावक-शिक्षक-छात्र समागम छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराज दिखे प्राचार्य दो सौ रुपये का लगाया अर्थदंड प्रतिनिधि, सहरसा शहरमनोहर लाल टेकरीवाल सहरसा कॉलेज के बीएड विभाग में सोमवार को शिक्षक-अभिभावक-छात्र समागम कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य डॉ केपी यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएनएमयू के प्रति उपकुलपति डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement