10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्पलाइन ने सुलह करा भारती को भेजा ससुराल

हेल्पलाइन ने सुलह करा भारती को भेजा ससुरालपति पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोपससुराल पक्ष ने भरा बांड पेपरप्रतिनिधि, सहरसा सदर स्थानीय महिला हेल्पलाइन द्वारा महिला प्रताड़ना के एक मामले में हेल्पलाइन के सहयोग से दोनों पक्षों में सुलह के बाद मामले का निष्पादन किया गया. सोमवार को समाहरणालय स्थित महिला हेल्पलाइन में परियोजना […]

हेल्पलाइन ने सुलह करा भारती को भेजा ससुरालपति पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोपससुराल पक्ष ने भरा बांड पेपरप्रतिनिधि, सहरसा सदर स्थानीय महिला हेल्पलाइन द्वारा महिला प्रताड़ना के एक मामले में हेल्पलाइन के सहयोग से दोनों पक्षों में सुलह के बाद मामले का निष्पादन किया गया. सोमवार को समाहरणालय स्थित महिला हेल्पलाइन में परियोजना प्रबंधक मुक्ति श्रीवास्तव की मौजूदगी में दोनों ही पक्षों की अंतिम सुनवाई के दौरान मामले की रायशुमारी बनने पर दोनों ही पक्षों के बीच मामले का सुलह किया गया. परियोजना प्रबंधक ने बताया कि नरियार निवासी रामजी स्वर्णकार की पुत्री भारती देवी द्वारा तीन वर्ष पूर्व हेल्पलाइन में पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर घरेलू हिंसा व महिला प्रताड़ना को लेकर अपनी तीन वर्ष की बच्ची को छीने जाने को लेकर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद हेल्पलाइन द्वारा सुपौल जिले के किसनपुर निवासी आरोपी पति रंजीत स्वर्णकार कारी व उसके पिता जगदीश स्वर्णकार, देवर कैलाश स्वर्णकार को नोटिस जारी किये जाने के बाद हेल्पलाइन परामर्शी नविता शंकर, सुप्रिया कुमारी व अधिवक्ता मीना कुमारी द्वारा दोनों ही पक्षों को गंभीरता से सुनने के बाद मामले को सुलह करवाया गया. सोमवार को दोनों ही पक्षों की मौजूदगी में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा बांड भराये जाने के बाद पीड़िता को सुलह के साथ ससुराल भेजने में हेल्पलाइन की महती भूमिका सामने आयी. फोटो-महिला 11-बांड पेपर देतीं हेल्प लाइन परियोजना प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें