हेडिंग-एसएसबी जवान व तस्करों के बीच झड़पफोटो -14, 15, 16कैप्सन- कैंप में इलाजरत जख्मी एसएसबी जवान, नो मेंस लैंड, जहां हुई घटना व जब्त तस्करी के सामान के साथ जवान.-तीन जवान जख्मी-जवानों ने आत्मरक्षार्थ की छह राउंड फायरिंग-सभी तस्कर सामान छोड़ नेपाल की ओर भागे-मधेशी आंदोलन के बाद भारतीय प्रभाग से पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी बढ़ी-घटना के बाद बढ़ायी गयी बॉर्डर की सुरक्षाप्रतिनिधि, वीरपुरभारत-नेपाल सीमा पर बुधवार अहले सुबह एसएसबी जवानों व तस्करों के बीच हुई झड़प के दौरान एसएसबी को छह राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस घटना में तस्करों व एसएसबी के जवानों को भी चोट आयी है, जिनका उपचार जारी है. झड़प के बाद सभी तस्कर नेपाल सीमा की ओर भाग गये, लेकिन एसएसबी ने भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त किया है. जानकारी अनुसार इंडो-नेपाल सीमा पर जारी तस्करी को रोकने के उद्देश्य से भीमनगर शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार बनकोटी के नेतृत्व में एसएसबी के जवान पुष्पराज, राम सेवक कुमार, रविकांत शाश्वत व मुकेश कुमार झाड़ियों में छिप कर तस्करों की गतिविधि की टोह ले रहे थे. इसी दौरान करीब साढ़े पांच बजे जवानों ने कुछ तस्करों को साइकिल पर तस्करी का सामान लाद कर भीमनगर के लालपुर से नेपाल के हरिपुर की ओर जाते देखा. नो मेंस लैंड के समीप जवानों की ओर से रोके जाने पर तस्कर एसएसबी के जवान रामसेवक कुमार को घसीट कर नेपाल की ओर ले जाने लगे. यह देख जवानों ने अपने साथी को बचाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायरिंग की. इसके उपरांत तस्करों ने जवान को मुक्त किया और सामान छोड़ कर नेपाल की ओर भाग गये. एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट आर भलोठिया ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुन कर दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्व नेपाल की ओर से लाठी-डंडा आदि से लैस हो कर आये और जवानों पर हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि यह देख जवानों को आत्मरक्षार्थ कुल छह राउंड गोली चलानी पड़ी. इस घटना में तीन एसएसबी के जवान जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है. इस दौरान तस्करी का 80 लीटर पेट्रोल, एक बोरी खाद व तीन साइकिल बरामद किया गया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन नेपाली नागरिक के भी जख्मी होने की सूचना है, जिनका उपचार नेपाल स्थित धरान में चल रहा है. गौरतलब है कि नेपाल में जारी मधेशी आंदोलन के कारण पेट्रोल, डीजल समेत अन्य वस्तुओं की आपूर्ति ठप है. इसके कारण नेपाल में विशेष कर पेट्रोलियम पदार्थ के लिए हाहाकार मचा हुआ है. यही वजह है कि इन दिनों भारतीय प्रभाग के पेट्रोल पंपों पर नेपाली वाहनों की भीड़ देखी जाती है. वहीं छोटे-मोटे तस्कर भारतीय प्रभाग से पेट्रोल व डीजल खरीद कर नेपाल में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. हाल के दिनों में एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र से कई तस्करों को सामान के साथ गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन तस्करी का यह धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा. बहरहाल इस घटना के बाद एसएसबी द्वारा बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कमांडेंट आर भलोठिया ने बताया कि बॉर्डर पर तस्करी रोकना एसएसबी की जिम्मेवारी है. बताया कि सीमा पर तैनात जवानों को कड़ी निगरानी का निर्देश दिया गया है.
हेडिंग-एसएसबी जवान व तस्करों के बीच झड़प
हेडिंग-एसएसबी जवान व तस्करों के बीच झड़पफोटो -14, 15, 16कैप्सन- कैंप में इलाजरत जख्मी एसएसबी जवान, नो मेंस लैंड, जहां हुई घटना व जब्त तस्करी के सामान के साथ जवान.-तीन जवान जख्मी-जवानों ने आत्मरक्षार्थ की छह राउंड फायरिंग-सभी तस्कर सामान छोड़ नेपाल की ओर भागे-मधेशी आंदोलन के बाद भारतीय प्रभाग से पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement