10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

63 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना सहरसा सदर. बुधवार को सहरसा जंक्शन पर चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 63 रेल यात्रियों को बिना टिकट व बिना बुक कराये सामान के साथ पकड़ा गया. मानसी छापादल प्रभारी सह चीफ टीटीआइ रामरतन सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान पकड़ाये सभी रेल […]

63 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना सहरसा सदर. बुधवार को सहरसा जंक्शन पर चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 63 रेल यात्रियों को बिना टिकट व बिना बुक कराये सामान के साथ पकड़ा गया. मानसी छापादल प्रभारी सह चीफ टीटीआइ रामरतन सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान पकड़ाये सभी रेल यात्रियों से जुर्माने के रूप में नौ हजार 790 रुपये वसूल कर रेल राजस्व की क्षति को पूरा किया गया. विगत कुछ दिनों से लगातार चलाये जा रहे टिकट चेकिंग अभियान से रेल यात्रियों में जहां भय व्याप्त है वहीं रेल को अपनी परिसंपत्ति समझ बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री भी अपनी शर्मिंदगी को छिपा बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं. बुधवार को राज्यरानी, हाटे बाजारे एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में चले टिकट चेकिंग अभियान में टीटी यूपी सिंह, आरपीएफ के सच्चिदानंद चौधरी सहित अन्य शामिल थे. —————-डीबीडी फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित सहरसा शहर. जिले के सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत बेसिक स्कूल बिहरा में कोसी के लाल प्रसिद्ध शिक्षाविद् स्व भूपेन्द्र देव की स्मृति में डीबीडी फाउंडेशन द्वारा सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्राचार्य जनेश्वर महतो ने किया. समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार से प्रसिद्ध मैथिली हिन्दी भाषा सौहार्द अवार्ड प्राप्त साहित्यकार व जेएनयू प्रोफेसर डॉ देवशंकर नवीन को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न, शॉल व 11 हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया. संस्था की ओर से यह सम्मान स्व देव के भाई बलराम देव ने प्रदान किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करने से गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि स्व देव वास्तव में कोसी के लाल थे. विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त प्रदीप बिहारी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. जानकारी देते हुए डीबीडी संस्था सचिव साहित्यकार शेखर सावंत ने कहा कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कोसी क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति को दिया जायेगा जिनका योगदान समाजसेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट होगा. समारोह के द्वितीय सत्र में अतिथि कवियों के साथ स्थानीय कवियों राजबल्लभ राठौर, सलाउद्दीन खां शमशी, दीपक सिन्हा, मुक्तेश्वर मुकेश, महेन्द्र बंधु, सुमन शेखर, रमा मौसम ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया. कवि सम्मेलन का संचालन कैलाश झा किंकर ने किया. ——————-मद्यनिषेध दिवस पर सभी विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता सहरसा शहर. मद्य निषेध दिवस व प्रथम संविधान दिवस 26 नवंबर को जिले के सभी विद्यालयों में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने दी. उन्होंने बताया जिले के सभी उच्च विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय में 26 नवंबर को शिक्षकों द्वारा बच्चों को संविधान की जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही संविधान की विशेषताओं को बच्चों को बताया जायेगा. वहीं मद्य निषेध दिवस पर भी बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता व निबंधन प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रखंड स्तर पर प्रतियोगिता में मौका दिया जायेगा. प्रखंड स्तर से चयनित प्रतिभागियों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. जहां चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.————पांच दिनों में कई घरों में चोरी सोनवर्षा राज. बसनही थाना क्षेत्र के बैठ मुसहरी पंचायत में बीते पांच दिनों के अंदर अज्ञात चोरों ने विभिन्न घरों में सेंधमारी कर हजारों रुपये के जेवरात समेत विभिन्न घरेलू सामानों की चोरी कर लिया है. जिससे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हो रहे हैं. चोरी के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात बैठ मुसहरी पंचायत के भरना टोला वार्ड नंबर-11 निवासी नवल शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 75 हजार रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. इससे पूर्व बीते 20 नवंबर की रात भरना टोला के निवासी महेन्द्र शर्मा तथा कारी दास के घर में अज्ञात चोरों द्वारा हजारों रुपये के घरेलू सामान की चोरी कर ली गयी. घटना के बाबत पीडि़त परिवार द्वारा बसनही थाना में आवेदन देकर चोरी गये अपने जेवरात के बरामदगी एवं चोरों पर कार्रवाई की मांग की है. इस बाबत बसनही थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीडि़त परिवार के आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. ————–लवली ने वीरन को 175 मतों से हराया महिषी. क्षेत्र के महिसरहो पैक्स प्रबंधकारिणी के सामान्य वर्ग महिला पद पर मंगलवार के दिन कराये गये मतदान के मतपत्रों की गिनती का कार्य दोपहर बाद शुरू हुई. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अमित कुमार की निगरानी व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुबोध कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित मतगणना कक्ष में कराये गये गणना में 12 मतपत्रों को संवेदनशील देख रद्द किया गया. मालूम हो कि कुल 1914 मतदाताओं में मात्र 389 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. लवली देवी को 276 व वीरन देवी को 101 मत मिले. लवली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 175 मतों से पराजित किया. डॉ कुमार ने लवली को विजयी प्रमाणपत्र हस्तगत कराते समाजसेवा करने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार, मतगणना कर्मी राजन कुमार विद्यार्थी, मनोज कुमार सुमन, भगवानजी मरांडी, पंचायत सचिव लालबहादुर सिंह सहित दोनों अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ता मौजूद थे. ————-नीतीश व लालू को साधुवादमहिषी. महिषी विधायक डॉ अब्दुल गफूर को महागंठबंधन मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने से प्रखंड के सभी क्षेत्रवासियों में हर्ष है. कोसी के विकास को प्रतिबद्ध व लंबे समय तक उच्च सदन के प्रतिनिधित्व के अनुभवी खिलाड़ी दिनेशचंद्र यादव को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से लोगों में निराशा का भाव भी पनप रहा है. आमजनों का कहना है कि कोसी का समग्र विकास दिनेश को दरकिनार कर असंभव है. झाड़ा पंचायत के मुखिया अरुणस कुमार, नईम उद्दीन, रामजतन पासवान, बिन्देश्वरी पासवान, अली उद्दीन, सलाह उद्दीन सहित अन्य ने गफूर के चयन पर लालू व नीतीश को साधुवाद देते हुए दिनेश को मंत्री बनाये जाने की मांग की है. ————–साइकिल चोर गिरफ्तार सहरसा सिटी. पुलिस कार्यालय के समीप से साइकिल चुरा कर भाग रहे बलवाहाट ओपी क्षेत्र के हरिओ निवासी सुधीर पासवान को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह अपने कार्य से कार्यालय गेट पर साइकिल लगा अंदर गये थे. वापस आने पर साइकिल गायब थी. खोजबीन के दौरान एक युवक को साइकिल ले जाते देख हल्ला करने पर लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी वह जेल जा चुका है. —————मारपीट का आरोपी पति गिरफ्तार सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के अगुवानपुर निवासी बुचकन पासवान को पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. —————-पुलिस वाहन व अॉटो की टक्कर में तीन गंभीर रूप से जख्मी बैजनाथपुर. थाना क्षेत्र के सौर बाजार-पतरघट मुख्यमार्ग स्थित मधेपुरा टोला चौक के समीप पुलिस वाहन टाटा-407 व अॉटो की आमने-सामने टक्कर में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन सहरसा की वाहन नंबर-बीआर-19-9328 पतरघट जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही अॉटो नंबर-बीआर-43-बी-3955 को पुलिस वाहन अनियंत्रित हो जोरदार टक्कर मार दी. इससे अॉटो सवार तीन व्यक्ति अॉटो चालक 35 वर्षीय मणि कुमार, 65 वर्षीय मो सदिक व 15 वर्षीय मो भुट्टो गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिसे स्थानीय लोगों की सहयोग से पीएचसी में भरती कराया गया है. जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पतरघट ओपी प्रभारी मो इजहार आलम, सौर बाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बैजनाथपुर शिविर प्रभारी रूदल कुमार व सौर बाजार बीडीओ लालबाबू पासवान घटनास्थल पहुंचे तथा लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया. उधर बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के कदली गांव के निकट मिठाई से सोनवर्षा जा रही बिना नंबर के अॉटो के अनियंत्रित हो जाने से निकट के पुल के नजदीक पलट गयी. जिसमें लोगों को मामूली चोट लगी. इस मौके पर शिविर प्रभारी पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त अॉटो को अपने कब्जे में ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें