21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित रहते हैं शक्षिक

अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक सिमरी बख्तियारपुर. विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार के साथ-साथ नियमित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पोष्टिक भोजन के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के दावों की सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में दावे की शुरुआती दिनों में ही पोल खोल कर रख दी है. प्रधानाचार्य व शिक्षक अपने मनमर्जी से स्कुल आते और जाते […]

अनुपस्थित रहते हैं शिक्षक सिमरी बख्तियारपुर. विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार के साथ-साथ नियमित व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पोष्टिक भोजन के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के दावों की सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में दावे की शुरुआती दिनों में ही पोल खोल कर रख दी है. प्रधानाचार्य व शिक्षक अपने मनमर्जी से स्कुल आते और जाते हैं. सरकारी नियमानुसार विद्यालय खोलना इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है. इन शिक्षकों के विरुद्घ कोई कार्यवाही नहीं होने से इनका मनोबल काफी उंचा है. करीब 11 बजे मध्य विद्यालय माठा में 13 शिक्षकों की जगह मात्र 3 शिक्षक ही विद्यालय के एक रुम में गप लड़ाते मिले. विद्यालय में नामाकिंंत 478 बच्चों में एक भी बच्चा विद्यालय में नहीं दिखा. शिक्षक अमर कुमार से पुछे जाने पर बताया कि शिक्षक व बच्चे आतें होंगें. रजिस्टर व अन्य कागजात प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार अपने साथ ही ले जाते हैं. वहीं नवसृजित विद्यालय सलखुआ खोजराहा करीब छह माह से बंद होने की बात कक्षा 4 की छात्रा पूजा कुमारी ने कही. छात्रा ने बताया कि कभी कभार मास्टरजी आते हैं बाकि दिनों में यह बंद ही रहता है. वहीं प्राथमिक मखतब खोजराहा में 7 शिक्षकों की जगह एक मात्र शिक्षिका शहीदा बेगम ही विद्यालय में मौजूद थी. वहीं प्रधानाध्यापक अजय कुमार व अन्य शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नित्यानंद ठाकुर से पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिती एक गंभीर मामला है ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ वरीय पदाधिकारीयों को भी लिखा जायेगा. उन्होनें शिक्षकों से विद्यालय को नियमित खोलने व ससमय विद्यालय में मौजूद रहने की बात कही.————–न्याय की लगायी गुहारसिमरी बख्तियारपुर. नगर पंचायत के मुख्य बाजार निवासी विरेंद्र कुमार ने कोशी आयुक्त को लिखित आवेदन देकर राजस्व हल्का नंबर 9 के कर्मचारी हेमंत कुमार सिंह के द्वारा जमाबंदी में छेड़-छाड़ कर अवैद्य रूप से रशीद निर्गत करने को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कारवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. दिए आवेदन में बताया कि मोजा बख्तियारपुर के जमाबंदी पंजी 2 में दर्ज जमाबंदी संख्या 490 रकवा शुन्य को छेड़-छाड़ कर जामुन साह का नाम अवैद्य रूप से अंकित कर लगान रशीद निर्गत कर दिया. जिसकी शिकायत अंचलाधिकारी से भी की गई थी. परंतू करीब दो माह बीत जाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई. उन्होंनें इसकी जांच करा कर कारवाई करने की मांग की है. —————–हाइमास्ट लाइट खराबसिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य बाजार के पोस्ट ऑफिस स्थित हाईमास्ट पावर लाईट बीते कई महीनों से खराब रहने के कारण शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. पूर्व सांसद दिनेश चन्द्र यादव कोष से 5 लाख की लागत से लगे हाई मास्ट पावर लाईट के कई महीनों से खराब रहने के कारण शाम होते ही आस पास के लोग सहित रात में यात्रा कर घर लौट रहे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड का मौसम होने के कारण रातों में चोरी डकैती होने की घटना का अंदेशा बना रहता है. रात के अंधेरे का लाभ उठा कर चोर व डकैत घरों और दुकानों में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने में पूर्व में कई घटनाओं को अंजाम देने में सफल भी रह चुके हैं. हाईमास्ट पावर लाईट के जलने से दूर-दूर तक रौशनी से लोग लाभान्वित होते थे. वहीं दूर तक फैली रौशनी सुरक्षा भी प्रदान कर रही थी. करीब तीन माह से खराब पड़े लाईट को ठीक नहीं करना बिजली विभाग व प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. ग्रामीण अनिल भगत, आजाद स्वर्णकार, मिस्टर, पप्पू जायसवाल, इकबाल आलम, सर्वेश गुप्ता ने बताया कि जनता की गाढ़ी कमाई से लगाए गए हाई मास्ट लाईट के नहीं जलने से चोरी की घटना का अंदेशा बना रहता है. वहीं वार्ड पार्षद चन्द्र मणि ने अनुमंडल पदाधिकारी को लाईट नहीं जलने को लेकर अवगत कराया है जिसे एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने गंभीरता से लेते हुए लाईट को ठीक करवाने की बात कही है. ————–रबी महोत्सव आयोजितसिमरी बख्तियारपुर. सलखुआ प्रखंड अन्तर्गत ई-किसान भवन में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख शांति देवी, बीएओ रविंद्र कुमार बीटीएम संजीव कुमार तांती, अंचलाधिकारी व मंडल भारती कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. उद्घाटन के उपरांत डॉ सिंह ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक कृषि विधि अपनाने से पैदावार में बढ़ोतरी होती है. उन्होंने जैविक खैती बायो फर्टिलाइजर की विस्तृत जानकारी भी किसानों को दी. बीटीएम संजीव कुमार तांती ने कहा कि विभिन्न योजनाओं जीरो टिलेज प्रत्यक्षण, मक्का प्रत्यक्षण सहित अन्य की जानकारी दी. प्रशिक्षण में किसानों के साथ-साथ कृषि सलाहकार भी मौजूद थे.————–पैक्स चुनाव में रोशन खातून विजयीसतरकटैया. पैक्स के रिक्त पडे प्रबंधकारिणी सदस्यों के चुनाव के बाद बुधवार को वोटों की गिनती कर परिणाम की घोषणा कर दी गयी. जिसमें बिजलपुर से रौशन खातुन ने गंगीया देवी को पराजित किया. रौशन खातुन को 500 तथा गंगीया देवी को 302 मत प्राप्त हुऐ.पंचगछिया से चंद्रमणी देवी ने सुलेखा देवी को पराजित किया.चन्द्रमणी देवी को 187 तथा सुलेखा देवी को 139 मत मिला. पुरीख पैक्स से बबलू साह ने विपिन कुमार सिंह तथा भूषण चौधरी ने शिवनारायण यादव को हराया. बबलू साह को 249,विपिन कुमार सिंह को 206,भुषण चौधरी को 239 तथा शिवनारायण यादव को 230 मत प्राप्त हुए. मतों की गिनती महंथ सरयुग दास उच्च विद्यालय मेनहा में सम्पन्न हुआ. निर्वाचित उम्मीदवारों को बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने प्रमाण दिया.————-डीजल अनुदान की राशि भेजी गयीसतरकटैया. प्रखंड क्षेत्र के किसानों को खरीफ फसल की पटवन के लिये डीजल अनुदान की राशि विमुक्त कर दी गयी है.बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने बताया कि सामान्य 731,एससी 150 तथा एसटी 31 किसानों के लिये कुल-10 लाख 12 हजार आठ सौ राशि का एडवाईस किसानों के खाते में भेजा गया है.————-बिजली का पोल लगाने का काम शुरूसतरकटैया. ल्यूमेन कंपनी द्वारा सतर पंचायत के सहरबा गांव में बिजली का पोल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. अधूरे बिजली कार्य को पूर्ण होते देख ग्रामीणों में खुशी व्यप्त है. ग्रामीण धर्मी यादव, शिवो यादव, मांगेन यादव, बेचन यादव, दानी यादव, किशोर यादव, जवाहर यादव, दिनेश यादव, विजय यादव, लूटे यादव आदि ने बताया कि शिकायत के बाद अधूरे कार्य को पूर्ण करवाया जा रहा है.————— फसल क्षति मुआवजा से वंचित हैं सैकड़ों किसानसतरकटैया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सैकडों किसानों को अब तक फसल क्षति का मुआवजा राशि नही मिल पाया है.मुआवजा राशि का वितरण कराने में विभागीय पदाधिकारी उदासीन बने हुऐ हैं.जबकि किसान प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. यह मामला सबसे अधिक सतर पंचायत में है. सहरबा गांव के किसान किशोर यादव, मनोज यादव, सुरेश यादव, अर्जुन यादव, मालभोगी यादव, शिवो यादव सहित कई ने बताया कि अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है.—————आग से हुई क्षतिसिमरी नगर. बुधवार सुबह अनुमंडल अंतर्गत रानीबाग ढाला के पूरब एक कमरे मे लगी आग से अफरातफरी मच गयी. जानकारी के मुताबिक, ढाला के समीप अख्तर जी के कमरे मे आग लग गई़ इस कमरे मे बेगूसराय निवासी श्रवण चौधरी भाड़े पर रहते हैं. घटना सुबह दस बजे घटी जब श्रवण चौधरी कमरे पर नही थे़ आग की जानकारी तब लगी जब उनके कमरे से धुंआ निकलते पड़ोसियों ने देखा और उसके बाद आस-पास के लोगों ने पानी से आग बुझायी. हालांकि, तब तक आग ने कमरे मे रखे सामान को जला दिया़ पीड़ित श्रवण चौधरी ने बताया कि मकान में रहते भी थे और हाट मे बेचने के लिए हार्डवेयर का सामान भी रखते थे. संयोगवश उस दिन उसके भाई का मनिहारी का सामान भी रूम मे रखा था, जो जल गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें