29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा के सामाजिक सौहार्द को फिर बिगाड़ने की कोशिश

सहरसा के सामाजिक सौहार्द को फिर बिगाड़ने की कोशिश सिमराहा स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में हुई तोड़फोड़विरोध में लोगों ने किया बाइपास सड़क जाम, की आगजनीप्रशासन की तत्परता से बिगड़ते माहौल पर हुआ नियंत्रण प्रतिनिधि, सहरसा सदर सहरसा जिले के वर्षों पुराने सामाजिक सौहार्द व गंगा-जमुनी तहजीब को एक बार फिर समाज के तथाकथित उपद्रवियों […]

सहरसा के सामाजिक सौहार्द को फिर बिगाड़ने की कोशिश सिमराहा स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम में हुई तोड़फोड़विरोध में लोगों ने किया बाइपास सड़क जाम, की आगजनीप्रशासन की तत्परता से बिगड़ते माहौल पर हुआ नियंत्रण प्रतिनिधि, सहरसा सदर सहरसा जिले के वर्षों पुराने सामाजिक सौहार्द व गंगा-जमुनी तहजीब को एक बार फिर समाज के तथाकथित उपद्रवियों द्वारा बिगाड़ने का भरसक प्रयास किया गया. लेकिन प्रशासन ने संजीदगी दिखाते हुए माहौल को नियंत्रित कर सामाजिक सौहार्द बिगड़ने से बचा लिया. शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-14 सिमराहा स्थित सद्गुरु रामानंद तपोभूमि महर्षि मेंहीं आश्रम में मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे 35 वर्षीय मो सलीम नामक व्यक्ति आश्रम का छोटा द्वार लांघ घुस आया. सद्गुरु रामानंद स्वामी के समाधि स्थल पर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. उसी समय आश्रम में रह कर पढ़ाई करने वाले दिलखुश कुमार कोसी एक्सप्रेस से उतर कर आश्रम आये, समाधि स्थल की ओर तोड़फोड़ कर रहे व्यक्ति पर नजर गयी. इसकी सूचना उसी समय आश्रम के संचालक बाबा देवव्रत को दी. आश्रम में उस समय मौजूद सात की संख्या में साधु जग गये. तब तक युवक समाधि स्थल के ऊपरी व निचले तल्ले में तोड़फोड़ कर चुका था. शिष्यों ने दोषी युवक को पकड़ लिया और स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. किया रोड जाम, की आगजनीआश्रम में मंगलवार की रात घटी घटना की खबर सुबह आग की तरह फैल गयी. इस तरह शहर में एक तबके में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया. घटना के विरोध में सड़कों पर उतर रोड जाम व आगजनी की. शिवपुरी ढाला व पूर्व विधान पार्षद बलराम सिंह यादव के घर के निकट बाइपास सड़क को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. घटना में शामिल दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर की जाने लगी. जिला प्रशासन की सजगता से मिली राहत आश्रम में तोड़फोड़ के विरोध में सड़क जाम व आगजनी की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्परता दिखायी. मामले को समय रहते नियंत्रित करने में सफल रहे. सदर एसडीओ मो जहांगीर आलम, एएसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी व एसडीपीओ ने घटना स्थल पहुंचे. सड़क जाम व आगजनी कर रहे प्रदर्शनकारी लोगों से वार्ता की. किसी धर्म के विरुद्ध अनैतिक कार्य करने वाले असामाजिक लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई का आश्वासन दिया. सदर एसडीओ ने कहा कि समाज के अंदर किसी भी धर्म को चोट पहुंचाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. प्रशासन घटना हर पहलू की जानकारी लेकर सख्त कार्रवाई करेगा. फोटो-आश्रम 10 व 11- महर्षि मेंही आश्रम में समाधि स्थल व मंडप में किया गया तोड़फोड़फोटो- आश्रम 12- मौके पर पहुंची पुलिस ने लिया जायजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें