28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में मारपीट, एक जख्मी

दो पक्षों में मारपीट, एक जख्मी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आशीष कुमार जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार व पुलिस बल घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी लेकर जख्मी को […]

दो पक्षों में मारपीट, एक जख्मी सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आशीष कुमार जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार व पुलिस बल घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी लेकर जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जख्मी की माता सोनी देवी ने गांव के ही राजा यादव, सुनीता देवी, रिम्मी कुमारी, शिवन यादव सहित अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व ही आशीष व पूर्व मुखिया गोपाल यादव के पुत्र राजा कुमार के बीच मारपीट हुई थी. राजा के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस बाबत प्रभारी सदर थानाध्यक्ष तुलसी राम ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ————————-सात दिवसीय रामकथा का समापन बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मोहनपुर में सात दिवसीय यज्ञ के समापन में क्षेत्र से विभिन्न लोग आये. वहीं वृंदावन से आये बाबा सीताराम जी महाराज जी ने सभी श्रद्धालुओं से कहा कि मैंने जो सातों दिन भगवान राम की कथा का वर्णन किया, उसे आप अपने जीवन में उतार कर राम की पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लें. उसी के साथ रामकथा समाप्त किया गया. वहीं पूरे गांव में राम की प्रतिमा को घुमाया गया. इस पूरे आयोजन में मोहनपुर बिचला टोल निवासी का सराहनीय योगदान रहा. जिसमें अध्यक्ष एन चौधरी, एस पासवान, योगेन्द्र दास, फुलेश्वर बढ़ई, सुबी दास, कैलू बढ़ई, संजीव पासवान, मनोज साह आदि शामिल हैं. ——————-छठ पूजा धूमधाम से संपन्न बलवाहाट. सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र में छठ पूजा धूमधाम से मनाया गया. वहीं शांतिपूर्ण तरीके से छठ महापर्व का समापन बुधवार को हो गया. लोजपा प्रदेश महासचिव युसूफ सल्लाउद्दीन ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट पर घूम कर छठ व्रती से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व है. यह सूर्य देवता के अराधना का दिन है. सूर्य से ही संसार में सभी जन निवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर, सरडीहा, सोनपुरा, सरोजा, बलही, तेघड़ा, खजुरी, भोटिया, चपरांव आदि पंचायत का दौरा कर छठ व्रती से आशीर्वाद प्राप्त किये. वहीं उनके साथ एस सिंह, सांसद सचिव आशु सिंह, अजय सिंह, फुलेश्वर साह सहित अनेक लोग थे. ——————–चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम आयोजित महिषी. प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर कोसी सेवा सदन द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन सब सेंटर के संचालकों के नेतृत्व में बच्चों ने चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में बच्चों ने प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी सहित अन्य को रक्षा फीता बांध कर बाल हित व बाल संरक्षण में सहायता की मांग की. बच्चों ने बीडीओ डॉ अमित कुमार, सीओ बीके वर्मा, थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके सिंह सहित अन्य को रक्षा फीता बांधा. कार्यक्रम में सबसेंटर के निदेशक व कोसी सेवा सदन के सचिव राजेन्द्र झा, समन्वयक राजेश कुमार झा, पुष्पा देवी, अराधना, परमेश्वरचंद्र झा, सुमन कुमार मिश्र सहित अन्य शामिल थे. निदेशक श्री झा ने बताया कि यह अभियान साप्ताहिक है व समाज में बाल मजदूरी सहित अन्य सामाजिक कुरीतियों को लेकर जन जागरण चलाया जाना है. ———————-मनायी इंदिरा गांधी की जयंती बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के बीपी मंडल चौक बैजनाथपुर में गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती समारोह शांतिपूर्ण रूप से मनायी गयी. समारोह की अध्यक्षता लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामशरण कुमार ने किया. कार्यक्रम में पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार झा अनीश ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकुशलता से देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भारत की पहचान बनायी. भारत के सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री बनकर जो इस ऊर्जा श्रोत को बढ़ाया वह भी एक प्रेरणा श्रोत है. आज हम भारत वासी उन्हीं के पदचिह्न पर चल कर देश को और भी आगे बढ़ाना है. जयंती समारेाह में बिन्देश्वरी यादव, यशवंत यादव, मो मोइनउद्दीन, बलदेव राम पटेल, अशोक यादव, मृत्युंजय पासवान, दिलीप दास, सोनिला देवी, रिंकू यादव, पिंकू पासवान, मो नौशाद, मो जमाल, सुरेन्द्र राम, बुधन पंडित, मधेपुरा जिप सदस्य मो जाकिर अली, गणेश यादव, श्रवण कुमार, रिंकी कुमारी, पिंकी देवी, अनु कुमारी, रविन्द्र यादव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. —————–श्रीमद्भागवत यज्ञ का आयोजन नवहट्टा. प्रखंड के दिवरा गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. पूरे गांव में भक्तिपूर्ण माहौल है. मौके पर प्रवचन के दौरान स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती ने कहा कि जो भागवान से प्रेम नहीं रखते, उनको दुनिया में किसी से प्रेम नहीं हो सकता. प्रेम ही भागवत है. उन्होंने कहा कि भगवान हर जगह हर कण-कण में व्याप्त है. अधर्म आचरण का परिणाम सिर्फ और सिर्फ विनाश है जो धर्म का आचरण नहीं करता उसे धर्म उसी तरह छोड़ देती है जैसे पेड़ को पत्ते. इस आयोजन में गांव की लड़कियां समता, ज्योति, प्रीति, कोमल, रश्मि के द्वारा श्लोक का पाठ प्रत्येक दिन किया जाता है. इस आयोजन में शिवनारायण चौपाल, अजय कुमार चौधरी, वीरेन्द्र चौधरी, हीरा चौधरी, रामजी चौधरी, कैलाश ठाकुर, जगदीश ठाकुर, जगन्नाथ मुखिया, कैलाश मुखिया राजा, संजय मिस्त्री, शशि, रोशन, मणिकांत सहित अन्य का योगदान सराहनीय है. ——————–भगवान कार्तिकेय जन्मोत्सव नवहट्टा. प्रखंड के खड़का तेलवा में सामा चकेबा के अवसर पर भगवान कार्तिकेय के जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा. भगवान कार्तिकेय, शिव, पार्वती, गणेश, सुदामा, लक्ष्मी, सरस्वती के प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप देने में लग गये हैं. देव उठाउन के रोज मूर्तिकार इन प्रतिमा को रंग-रोगन किये एवं कार्तिक पूर्णिमा के रोज कार्तिक जन्मोत्सव का आयोजन किया जायेगा. सार्वजनिक कार्तिक मेला समिति के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. इस मौके पर प्राणमोहन सिंह, रंजीत साह, इब्बू खान, राजकुमार वर्मा, विकु कुमार पन्ना, दयानंद साह सहित अन्य मौजूद थे. ———————–बिजलपुर हत्याकांड में चार गिरफ्तारसतरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव में मंगलवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों की बीच हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति की मौत के बाद पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इस घटना में दोनों पक्षों से 35 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने बुधवार की देर शाम चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि बिजलपुर निवासी मो सुभान, मो बदरूल, मो रिजवान तथा ईटहरा निवासी मो सुभान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.————————एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षणसतरकटैया. बिजलपुर हत्या कांड मामले में बुधवार की देर शाम एसपी विनोद सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटना स्थल से दो फरसा तथा तलवार भी बरामद किया है. एसपी ने मौके पर मौजूद बिहरा पुलिस को आवश्यक निर्देश भी दिया.———————-अन्नप्रासन्न उत्सव मनाया गयासतरकटैया. सतर पंचायत के आंगनबाडी केंद्र मेनहा मुशहरी टोला पर गुरुवार को बाल विकास परियोजना द्वारा अन्नप्रासन्न उत्सव मनाया गया. जिसमें महिला पर्यवेक्षिका भारती झा ने छह माह के बच्चे की माताओं को मां का दूध के अलावे उपरी आहार खिलाने की जानकारी दी गयी. इस मौके पर सेविका रेणु कुमारी, कुमारी बॉबी, राजकुमारी, अर्चना कुमारी सहित अन्य मौजूद थी.—————–बेटिकट यात्रियों से 13 हजार वसूला सहरसा सदर. गुरुवार को सहरसा जंकशन पर चलाये गये विशेष टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 36 रेल यात्रियों को बिना टिकट व बिना बुक कराये सामान के साथ पकड़ा गया. मानसी छापादल प्रभारी व चीफ टीटीआई रामरतन सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान बिना टिकट के यात्रा करते विभिन्न ट्रेनों से 25 व बिना बुक कराये सामान ले जाते 11 लोगों को धरा गया. इन रेलयात्रियों से जुर्माने के रूप में 13 हजार की वसूली कर रेल राजस्व को क्षति से बचाया गया.——————साप्ताहिक रामायण गोष्ठी संपन्नसहरसा मुख्यालय. नया बाजार स्थित देवकांत राय के आवास पर रविवार को अच्युतानंद झा की अध्यक्षता एवं संचालन में साप्ताहिक रामायण गोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें अयोध्या कांड के दोहा संख्या 186 से 196 तक का सस्वर पाठ किया गया. गोष्ठी में कमल किशोर झा, दीनानाथ झा, जीतेंद्र पाठक, जगन्नाथ झा, रामशंकर झा, इंदुशंकर झा, रामजी ठाकुर, त्रिभुवन गुप्ता, रविंद्र सिंह, मोहनकांत झा, महावीर झा, रौशन कुंवर, दीनानाथ ठाकुर, केदार नाथ झा, बालेश्वर कुंवर, सुंदरकांत झा व अन्य रामभ्क्त मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें