7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता विवाद में हिंसक झड़प, दो कीमौत

रास्ता विवाद में हिंसक झड़प, दो कीमौतडीएमसीएच व सदर अस्पताल में हो रहा पांच घायलों का इलाज दोनों पक्षों से एक-एक की गयी जान, 35 लोगों पर प्राथमिकीफोटो-हत्या 1- जुमराती के घर से निकलने का रास्ता कर दिया है बंदफोटो- हत्या 2-विधायक डॉ अब्दुल गफूर ने ली मामले की जानकारीप्रतिनिधि, सतरकटैया (सहरसा)बिहरा थाना क्षेत्र के […]

रास्ता विवाद में हिंसक झड़प, दो कीमौतडीएमसीएच व सदर अस्पताल में हो रहा पांच घायलों का इलाज दोनों पक्षों से एक-एक की गयी जान, 35 लोगों पर प्राथमिकीफोटो-हत्या 1- जुमराती के घर से निकलने का रास्ता कर दिया है बंदफोटो- हत्या 2-विधायक डॉ अब्दुल गफूर ने ली मामले की जानकारीप्रतिनिधि, सतरकटैया (सहरसा)बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव में मंगलवार को रास्ता विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में दो व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं गंभीर रूप से पांच घायलों का इलाज डीएमसीएच दरभंगा व सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. मुखिया ने बुलायी थी पंचायतमो युसूफ व मो जुमराती के बीच रास्ता का विवाद चल रहा था. युसूफ ने जुमराती का रास्ता बांस की जाफरी (टाट) लगा कर बंद कर दिया था. मंगलवार को मुखिया ने पंचायत कर फैसला करने का समय दिया था. पंचायत के लिए पंसस पूनम देवी ने पंचों को सूचना भी दे दी थी. लेकिन पंचों के पहुंचने से पहले ही दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में युसूफ पक्ष के लोगों ने जुमराती व मो अलाउद्धीन उर्फ धीमा मियां पर फरसा से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया. उसे तत्काल पंचगछिया पीएचसी लाया गया. जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान मो अलाउद्दीन (50) की मौत हो गयी. दूसरे पक्ष के लोगों ने की पिटाईमौत की खबर सुनते ही जुमराती पक्ष के लोगों ने मो युसूफ व मो नथुनी को घर से निकाल कर जम कर पिटाई कर दी. दोनों को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मो नथुनी (60) की भी मौत हो गयी. वहीं युसूफ व जुमराती को डीएमसीच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. इस घटना में मो युसूफ पक्ष के बदरूल, सुभान, रूजवान भी घायल हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मंगलवार की देर शाम डीएसपी व इंस्पेक्टर ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक प्रो अब्दुल गफूर ने दोनों के पीड़ित परिजनों से मिल कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. विधायक के साथ पूर्व जिप सदस्य बिजेंद यादव, अनिल मुखिया, पिंटु कुमार भी शांति व्यवस्था कायम रखने का अनुरोध किया है. बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि जुमराती के फर्द बयान पर मो युसूफ सहित 19 पर, तथा मो युसूफ के फर्द बयान पर जुमराती सहित 16 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें