मेला देखने गयी लड़की गायब पिता ने लगाया अपहरण का आरोप, मामला प्रेम प्रसंग काप्रतिनिधि, बैजनाथपुरसौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत तीरी के काली मेला से एक नौवीं क्लास की युवती गायब होने का एक मामला प्रकाश में आया है. बैजनाथपुर पुलिस शिविर को दिये आवेदन में पीडि़त पिता ने कहा है कि मेरी पुत्री का बैजनाथपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते मां काली मेला की रोज मेला देखने को आयी थी कि अचानक गायब हो गयी. काफी खोजबीन किया लेकिन बरामद नहीं हो पायी. जिसमें आरोपी ने सोमवार तक वापस आने की बात कही. परंतु नहीं आने के कारण छात्रा को छिपाने या बेच देने की आशंका जतायी है. बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार व सअनि हृदयानंद राम ने कहा कि आरोपी लड़का एवं लड़की को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा. इधर सौर बाजार गांव का ही एक अन्य मामला प्रकाश में आया है. सौर बाजार थाना क्षेत्र के जीरो माइल की पीडि़त ने दिये आवेदन में कहा है कि पैशन-प्रो गाड़ी नंबर-बीआर-19-ई-5865 से मेरी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसला कर सहरसा ले गया और दुर्व्यवहार करके बैजनाथपुर-सौर बाजार मुख्यमार्ग पर छोड़ दिया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी सौर बाजार इलाज के लिए पहुंचाया गया. उसने बताया कि अभिमन्यु कुमार मंडल और राजेश कुमार यादव दोनों लड़का दुर्व्यवहार करता है. वह कहता है कि प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ेगा. मेरा गांव कांप पश्चिमी पंचायत पड़ता है. सौर बाजार थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
मेला देखने गयी लड़की गायब
मेला देखने गयी लड़की गायब पिता ने लगाया अपहरण का आरोप, मामला प्रेम प्रसंग काप्रतिनिधि, बैजनाथपुरसौर बाजार थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत तीरी के काली मेला से एक नौवीं क्लास की युवती गायब होने का एक मामला प्रकाश में आया है. बैजनाथपुर पुलिस शिविर को दिये आवेदन में पीडि़त पिता ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement