अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य आज, घाटों की बढ़ी रौनक धार्मिक व आध्यात्मिक हुआ जिले का माहौलबाजार में दिन भर बनी रही चहल-पहलप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयआस्था के महापर्व छठ का पहला अर्ध्य आज मंगलवार को समर्पित किया जायेगा. पूजा के लिए तैयार घाटों पर व्रती डूबते सूर्य को अर्ध्य प्रदान करेगी. नियम व निष्ठा के महापर्व छठ को लेकर संपूर्ण जिले का माहौल भक्तिमय, आध्यात्मिक व धार्मिक बना हुआ है. घरों में, बाजारों में हर जगह बज रहे छठ के गीत लोगों को अंतरात्मा से सात्विकता की ओर ले जा रहे हैं. श्रद्धा से लोग सूर्य देवता से मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना कर रहे हैं. महापर्व की तैयारी को लेकर हर कोई व्यस्त है. बाजार की बढ़ गई है रौनकछठ को लेकर बाजार पूरी तरह सजा हुआ है. छठ से जुड़े सामान को खरीदने व बेचने वालों से बाजार पटा हुआ है. छठ की विशेषता है कि इसमें सामान्य से लेकर सभी तरह के विशेष फलों को चढ़ाया जाता है. जिसमें पानी फल सिंहारा, मखाना, अल्हुआ, सुथनी, सौरखी, मूली, बैंगन, आदी, हल्दी से लेकर सेब, केला, नारंगी, अंगूर, नारियल, अमरूद, शरीफा, पपीता, ईख प्रमुख है. सोमवार को व्रती इन सभी सामग्रियों की खरीदारी में लगे रहे. फलों की दुकान लगभग सभी चौक -चौराहों पर सजे हुए हैं. इसके अलावे पूजा में उपयोग होने वाले अरता पत्ता, बद्धी, धूप, दीप, कपूर, अगरबत्ती, धूमन, पान-सुपारी की भी खरीद-बिक्री होती रही. अंतिम समय में त्योहार मनाने आए लोगों ने सोमवार को भी सूप व डाला-दउड़ा खरीदा. पकवान के लिए भी की खरीदारीछठ के सूप व दउड़ों में फलों के अलावे मिठाई व पकवान चढ़ाने की भी परंपरा है. लिहाजा मिठाई सहित परचून की दुकानों में भी भीड़ बनी रही. बाजार में रेहड़ी पर लड्डू, खाजा व बतासे बिकते रहे. वहीं पकवान में ठकुआ बनाने के लिए गेहूं पिसा लिया गया है. जबकि पुरूकिया व अन्य व्यंजन के लिए मैदा, सुज्जी, चीनी, शुद्ध घी, रिफाइन, काजू, किसमिश, छुहारा, मुनक्का, सौंफ, गरी, खोआ सहित अन्य सामग्रियों की मांग बनी रही. फोटो-
BREAKING NEWS
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य आज, घाटों की बढ़ी रौनक
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य आज, घाटों की बढ़ी रौनक धार्मिक व आध्यात्मिक हुआ जिले का माहौलबाजार में दिन भर बनी रही चहल-पहलप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयआस्था के महापर्व छठ का पहला अर्ध्य आज मंगलवार को समर्पित किया जायेगा. पूजा के लिए तैयार घाटों पर व्रती डूबते सूर्य को अर्ध्य प्रदान करेगी. नियम व निष्ठा के महापर्व छठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement