21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों को सुंदर बनाने के लिए डीएम को धन्यवाद

घाटों को सुंदर बनाने के लिए डीएम को धन्यवाद अंतिम समय तक निरीक्षण करते रहे जिला पदाधिकारीकहा, व्रतियों को नहीं होने दी जायेगी कोई परेशानीप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयजिला पदाधिकारी बिनोद सिंह गुंजियाल के सतत प्रयास, मॉनिटरिंग व आदेश-निर्देश से जिले के सभी घाट छठ पूजा के लिए पूरी तरह तैयार हो गए हैं. छठ घाटों को […]

घाटों को सुंदर बनाने के लिए डीएम को धन्यवाद अंतिम समय तक निरीक्षण करते रहे जिला पदाधिकारीकहा, व्रतियों को नहीं होने दी जायेगी कोई परेशानीप्रतिनिधि, सहरसा मुख्यालयजिला पदाधिकारी बिनोद सिंह गुंजियाल के सतत प्रयास, मॉनिटरिंग व आदेश-निर्देश से जिले के सभी घाट छठ पूजा के लिए पूरी तरह तैयार हो गए हैं. छठ घाटों को सौंदर्य व सुविधापूर्ण बनाने के लिए व्रती परिवार के लोगों ने डीएम को धन्यवाद दिया है. न्यू कॉलोनी के कुंदन कुमार, सूरज कुमार, अमित सिंह, मनु सोनी, नया बाजार के प्रभात सिंह, नीरज, मनीष, पिंटू सहित अन्य ने कहा कि दो दिन पूर्व तक लग नहीं रहा था कि तालाब की सफाई हो पायेगी. लेकिन डीएम के प्रयास से तालाब पर्व के योग्य बन गया है. व्रती सहित परिजनों को सुविधा मिलने की उम्मीद बन गयी है. मोटर से डाला ताजा पानीसोमवार को भी जिला पदाधिकारी ने सभी तालाबों का निरीक्षण कर व्रतियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया. निरीक्षण के क्रम में गंगजला के विप्लव सिंह व अन्य ने डीएम से कहा कि पानी अभी भी गंदा है. साफ करने के लिए अभी और चूना डालना होगा. जिस पर डीएम ने नप के अधिकारी को बड़े तालाब में शीघ्र ही चूना डलवाने का निर्देश दिया. इसी क्रम में विद्यापति नगर के संतोष सुमन ने एमएलटी कॉलेज के तालाब में पानी डलवाने की व्यवस्था का आग्रह किया. डीएम ने नप को शीघ्र व्यवस्था करने का निर्देश दिया. सभी तालाबों से कचरों को छान लिया गया है. गंदे पानी को निकाल नया पानी दिया गया. कम पानी वाले तालाब में भी मोटर के सहारे पानी डाला गया है. जिला प्रशासन ने सतपोखरा स्थित मिट्टी के एक मृत तालाब को पुनजीर्वित भी किया. फोटो- छठ 19- छठ घाट का निरीक्षण करते डीएम बिनोद सिंह गुंजियाल फोटो- छठ 20- सुंदर दिखने लगा है सतपोखरा का पक्की घाटफोटो- छठ 21- मिट्टी के घाट में मोटर से दिया जा रहा है पानीफोटो- छठ 22- बेकार पड़े तालाब को भी किया गया तैयार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें