वर्ष 2014 में ही जमानत पर घर लौटा था लीलसागर सुपारी लेकर भी देता था हत्या की घटना को अंजामगिरोह में शामिल लोग नहीं लौट पाते थे मुख्यधारा में सोनवर्षा राज. बसनही थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर अपराधी लीलसागर यादव बीते वर्ष 2014 के अगस्त माह में जमानत पर घर जम्हरा लौटा था. मात्र 15 माह में ही उसने पूर्णिया, सहरसा व मधेपुरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 से ज्यादा अपराध की घटनाएं कर डाली. अपराधों में मुख्य रूप से मोटर साइकिल लूट तथा हत्या जैसे मामले शामिल हैं. बात-बात में गोली चला देने वाला लीलसागर को गिरफ्तार करने के लिए तीनों जिले के एसपी की संयुक्त रणनीति बनाये जाने के बावजूद छलावा सिद्ध हो रहा था. पुलिस बताती है कि लीलसागर सुपारी लेकर भी हत्या की घटना को अंजाम देने में माहिर था. इसके अलावा जो लोग इसके गिरोह में एक बार शामिल हो जाते थे. वह चाह कर भी मुख्यधारा में नहीं लौट पाता था. जो ऐसा चाहता था. लीलसागर अपने उस मित्र की भी हत्या करने से नहीं चूकता था. बसनही थानाध्यक्ष मनीष रजक ने बताया कि इतनी आसानी से लीलसागर यादव पुलिस की गिरफ्त में आ जायेगा यह पुलिस ने भी नहीं सोचा था. —लीलसागर यादव के अपराधों के 15 माह की सूची पूर्णिया जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र में डकैती एक मामला डकैती का-कांड संख्या-11/15गोली चलाकर लूट-274/15 मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में हत्या-कांड संख्या-05/15 ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र में लूट कांड संख्या-01/15लूट कांड संख्या-02/15आर्म्स एक्ट कांड संख्या-02/15 बिहारीगंज थाना क्षेत्र मेंमोटर साइकिल लूटकांड संख्या-53/15
BREAKING NEWS
वर्ष 2014 में ही जमानत पर घर लौटा था लीलसागर
वर्ष 2014 में ही जमानत पर घर लौटा था लीलसागर सुपारी लेकर भी देता था हत्या की घटना को अंजामगिरोह में शामिल लोग नहीं लौट पाते थे मुख्यधारा में सोनवर्षा राज. बसनही थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिर अपराधी लीलसागर यादव बीते वर्ष 2014 के अगस्त माह में जमानत पर घर जम्हरा लौटा था. मात्र 15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement