18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव नर्विाचित विधायक दिनेश का हुआ स्वागत

नव निर्वाचित विधायक दिनेश का हुआ स्वागतसिमरी नगर. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश चंद्र यादव और पूर्व विधायक अरुण यादव ने बुधवार को अनुमंडल अंतर्गत बलवाहाट चौक एवं सरौंजा पंचायत के चकमका मैदान मे भव्य स्वागत किया गया. बुधवार को सर्वप्रथम नवनिर्वाचित विधायक बलवाहाट चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ ने उन्हें माला पहना […]

नव निर्वाचित विधायक दिनेश का हुआ स्वागतसिमरी नगर. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक दिनेश चंद्र यादव और पूर्व विधायक अरुण यादव ने बुधवार को अनुमंडल अंतर्गत बलवाहाट चौक एवं सरौंजा पंचायत के चकमका मैदान मे भव्य स्वागत किया गया. बुधवार को सर्वप्रथम नवनिर्वाचित विधायक बलवाहाट चौक पहुंचे जहां कार्यकर्ताओ ने उन्हें माला पहना कर स्वागत किया. इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक चकमका पहुंचे़ जहां मदरसा इस्लामियां जिनतुल कुरआन,सरौंजा के संयोजक मो आलमगीर ने विधायक दिनेश चंद्र यादव को चादर देकर सम्मानित किया़ इसके बाद विधायक ने एक सभा को संबोधित किया़ विधायक दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि मैं इस क्षेत्र के निवासियों का दिल से शुक्रगुजार हूँ जो उन्होंने इतने भारी मतों से मुझे विजयी बनाया़ जनता के सेवक होने के नाते मैंने हमेशा कोशिश की हैं की मै सभी की सहायता कर क्षेत्र के विकास की इबारत लिखता रहूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान-सम्मान पर कभी आंच नही आने दूंगा. एक विधायक से बढ़कर मित्र-भाई और अपनत्व के नाते हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा. इस मौके पर पूर्व विधायक अरुण यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि नारायण रजक,मो आलमगीर,मो आजाद,आफताब आलम,मो सलीम,मो आजाद, कमरून, अंजुम हुसैन,धर्मवीर सिंह,रेवती रमन सिंह,मो संजर आलम,इकबाल अंसारी,महबूब अली, मंटून राम, रूहाबुद्दीन सहित अन्य शामिल थे़फोटो- दिनेश 12-दिनेश चंद्र यादव का हुआ स्वागत———————————काली पूजा के मौके पर हुआ दंगल आयोजितसिमरी नगर. अनुमंडल अंतर्गत हटियागाछी,भौरा,पहाड़पुर,तेलियाहाट आदि जगहों पर धूमधाम से काली पूजा मनाई जा रही है़ इस अवसर पर शुक्रवार को भौरा के काली मन्दिर के निकट पचास वर्षों से चले आ रही परंपरा के तहत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ जिसमें रोबिन यादव, योगेन्द्र, संजय यादव सहित कई पहलवानों ने कुश्ती मे हिस्सा ले दर्शको का मनोरंजन किया़ वही हटियागाछी स्थित मां काली मन्दिर मे गुरुवार शाम महा आरती की गई और उसके बाद महा प्रसाद बांटा गया़ इसके बाद लखनउ, आगरा,कोलकाता से आये चुनिंदा कलाकारों ने भक्तिमय कार्यक्रम पेश किया़ जिसका श्रद्घालुओ ने लुत्फ उठाया़ वही गुरुवार और शुक्रवार को पहाड़पुर मे भी काली पूजा का भव्य आयोजन हुआ़ भौरा और पहाड़पुर मे शुक्रवार रात्रि आर्केस्ट्रा का भी कार्यक्रम है.फोटो- दंगल 13- दंगल में पहलवानों ने आजमाया दम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें