31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मारनेवाले का नहीं मिला सुराग

गोली मारनेवाले का नहीं मिला सुराग राजनीतिक रंजिश के तहत जगदीश की हत्या का किया था प्रयासप्रतिनिधि, सतरकटैयातीन दिन बीत जाने पर भी गोली मार जगदीश यादव को गंभीर करने वाले अपराधियों का पता लगने में पुलिस विफल साबित हुई है. बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया पंचायत के मनखाही गांव निवासी जगदीश यादव का सोमवार […]

गोली मारनेवाले का नहीं मिला सुराग राजनीतिक रंजिश के तहत जगदीश की हत्या का किया था प्रयासप्रतिनिधि, सतरकटैयातीन दिन बीत जाने पर भी गोली मार जगदीश यादव को गंभीर करने वाले अपराधियों का पता लगने में पुलिस विफल साबित हुई है. बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया पंचायत के मनखाही गांव निवासी जगदीश यादव का सोमवार की रात राजनितिक रंजिश के कारण हत्या करने का प्रयास किया गया था. हालांकि उसकी जान तो बच गयी. लेकिन अब भी पटना स्थित एक निजी अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहा है. जगदीश की एकलौती पुत्री ने बताया कि उसके पिता नाती गोविंद कुमार के साथ मशीन घर में सोये हुए थे. रात के करीब ग्यारह बजे दो बाइक पर सवार चार अपराधी आये और गोली मार भागते बने. गोली का खोखा चौकी के नीचे से पुलिस ने बरामद किया था. पुत्री ने बताया कि पिता की जान तो बच गयी लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों का पता अभी तक नही लगा पायी है. जगदीश यादव के सिर में लगी गोली से निकले खून के निशान अभी भी मशीन घर में बिखरा पड़ा है. जगदीश को गोली किसने मारी. वह अपराधी कहां से और किसके इशारे पर आया था. इस बात को लेकर आम लोगों में चर्चा हो रही है. लेकिन बिहरा पुलिस मामले का उदभेदन नही कर पायी है. इस घटना को लेकर पुलिस फर्द बयान आने का इंतजार कर रही है. परिजनों ने बताया कि अपराधियों द्वारा दिपावली से पूर्व ही जान से मारने की धमकी दी गयी थी.————————-धर्मपरायण महिला के निधन पर शोक पतरघट. सेवानिवृत्त पंचायत सचिव स्वर्गीय लक्ष्मेश्वर झा की पत्नी विशनपुर पंचायत निवासी 72 वर्षीया गौरी देवी का बीते बुधवार को अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों द्वारा उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर धर्मशास्त्रों में विशेष अभिरुचि रखे जाने के लिए सदा याद किये जाने की बात कही गयी. मृतक गौरी देवी के चार पुत्र, एक पुत्री सहित नाती-पोते हैं. गौरी देवी का नाती उड़ीसा राज्य के राऊरकेला में आइएएस हैं. मृतका को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र गुलाब झा शास्त्री द्वारा दिया गया. निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में मुखिया प्ररेणा शास्त्री, पंसस शंकर कुमार, पैक्स अध्यक्ष अखिलेश सिंह राणा, पूर्व मुखिया प्रभाकर सिंह सहित दर्जनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. ————————स्वस्थ भारत के लिए सत्याग्रह करेंगे डॉक्टर सहरसा. स्थानीय चिकित्सक स्वस्थ भारत के लिए 16 नवंबर को सत्याग्रह करेंगे. मालूम हो कि आइएमए अपने विभिन्न मांगों के समर्थन के लिए राष्ट्रव्यापी सत्याग्रह कर रहे हैं. सहरसा जिला आइएमए के सचिव डॉ गणेश कुमार ने बताया कि आधुनिक चिकित्सा विज्ञान व चिकित्सकों का लगातार अवमूल्यन हो रहा है. राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अन्य मांगों को भी बैठक में विस्तार से बताते हुए कहा कि क्लिनिकल इस्टैब्लिसमेंट-2010 में सुधार, कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के अंतर्गत आर्थिक दंड की सीमा तय होनी चाहिए, पीसी पीएनडीटी एक्ट में सुधार स्वास्थ्य बजट में बढ़ोतरी की जाये. सभी मरीजों को गुणवत्तापूर्ण मुफ्त दवाइयां व जांच उपलब्ध हो. आइएमए सहरसा शाखा के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि सोमवार को सभी चिकित्सक स्थानीय कला भवन में जमा होकर, सफाई का कार्य करेंगे साथ ही डीएम से मिलकर ज्ञापन भी सौंपेंगे. बैठक में डॉ कलाम, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ यूसी मिश्रा, डॉ गणेश कुमार, डॉ रंजेश कुमार सिंह, डॉ मिहिर वर्मा, डॉ अवनिश कर्ण, डॉ विजय शंकर, डॉ अजय सिंह, डॉ विमल कुमार, डॉ अभिषेक राजा, डॉ भाष्कर, डॉ मनोज कुमार सहित अन्य शामिल थे. महागठबंधन की जीत पर बधाई सोनवर्षा राज. सूबे में महागठबंधन की सरकार के गठन पर संबंधित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है. इस बाबत राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जयकुमार सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष इन्द्रदेव साह, प्रमोद सादा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनीष कुमार ने स्थानीय विधायक रत्नेश सादा व सूबे में महागठबंधन की जीत पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को बधाई दी है. अगलगी में लाखों की संपत्ति जलीपतरघट. गोलमा पश्चिम पंचायत स्थित गया भगत चौक पर गुरुवार की रात एक मिठाई दुकान में अचानक लगी आग से एक लाख से ऊपर का सामान जलकर राख हो गया. आग पर काबू पाने की प्रयास में चार लोग जख्मी हो गये. पीडि़त मिठाई दुकानदार रघुनी साह ने बताया कि वे ग्रामीण उमेश सिंह के भाड़े के घर में मिठाई दुकान चलाते हैं. गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर चला गया. इसी बीच चूल्हे की चिनगारी से आग लगने के कारण दुकान में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिस वजह से उनके दुकान के बगल में दिवाकर ठाकुर के सैलून में भी आग पकड़ लिया. अगलगी को देख आस-पड़ोस के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास में विपिन पोद्दार, मो इसराफिल, रामप्रवेश पासवान, बबलू भगत सहित अन्य भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पीड़त ने लाखों की संपत्ति की क्षति बताते हुए सीओ व पतरघट ओपी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए क्षति का आकलन कर समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है. ———————–करंट लगने से मौत, मातमसोनवर्षा राज. सरौनी मधेपुरा पंचायत के अगमा गांव निवासी 35 वर्षीय गुरुदेव सादा की मौत बीते दीपावली को पंजाब के पटियाला शहर में विद्युत स्पर्शाघात से हो जाने से पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक पटियाला में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोष्ज्ञण करता था. उसके मौत पर स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मुन्ना, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह, युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रमेश रंजन आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है. —————————-कोचिंग क्लासेज शुरू सहरसा. स्थानीय रिफ्यूजी कालोनी चौक स्थित जीवन दीप विद्यालय में वर्ग-सात, आठ व नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था शुरू की गयी है. संस्था के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने कहा कि रेगुलर क्लासेज के बाद छात्र कोचिंग से विशेष लाभ उठा पायेंगे. गरीब एवं मेधावी छात्रों के लिए कोचिंग में विशेष छूट दी जायेगी. —————————लोगों के दुख-दर्द में रहूंगा साथ : मनोजपतरघट. हम हारे नहीं क्षुद्रों से हम हारे हैं छल छंदों से, पराजय पायी है घर के ही जयचंदों से. उक्त बातें सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मनोज पासवान ने कही. श्री पासवान ने प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के लिए धन्यवाद दिया. जीत-हार किस्मत की बात है. दौड़ने वाले ही गिरते हैं किंतु इतनी संख्या में मतदाताओं ने जो मेरे लिए आस्था दिखाया है मैं बखूबी अपनी जिम्मेवारियों को निभाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें