ट्रेन में आरक्षण नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी गरीब रथ व पुरबिया में नो रूमसिमरी नगरदीपावली समाप्ति के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ मे घर आने वालो ट्रेन में आरक्षण नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है.
खासकर देश की राजधानी से आने वाली दो मुख्य ट्रेन गरीब रथ और पुरबिया एक्सप्रेस मे छठ पर्व को लेकर जबरदस्त वेटिंग चल रही है़ महापर्व को लेकर अप एवं डाउन दोनों तरफ से गरीबरथ और पुरबिया मे ज्यादा वेटिंग होने के कारण यात्रियों को आरक्षण मिलने मे दिक्कत हो रही है. जिस कारण यात्रियों को आरक्षण के लिए टिकट काउन्टर पर मारामारी करते देखा जा रहा है.
फिर भी वेटिंग की स्थिति इस कदर हैं कि रिजर्वेशन सम्भव नही मिल रही है. ज्ञात हो कि 17 व 18 नवम्बर को छठ है और ट्रेन के सीटों की स्थिति देखे तो 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ मे 14 नवम्बर को थ्री एसी मे 322,एसी चेयर कार मे 158 वेटिंग है़ वही 15 नवम्बर को थ्री
एसी मे 284 और एसी चेयर कार मे 66 वेटिंग है़ इसके अलावा 15280 आदर्शनगर – सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस मे भी अच्छी-खासी वेटिंग है़ छठ से एक दिन पहले 16 नवंबर को पुरबिया के स्लीपर मे 280, थ्री एसी मे 23 वेटिंग है़इसके साथ-साथ दिल्ली से मानसी तक की अन्य ट्रेनें भी फुल चल रही है़ं
15484 महानंदा एक्सप्रेस, 12506 नोर्थ इस्ट एक्सप्रेस, 15910 अवध-आसाम एक्सप्रेस सहित कईयों ट्रेने भी खचाखच भरी आ रही है़ ज्ञात हो कि बिहार सहित कोसी इलाके से दिल्ली-अमृतसर मे रोजी-रोटी के लिए रहने वाले काफी लोग लोक आस्था के महापर्व मे घर आते है, लेकिन टिकटों की मारामारी इनके हर साल की नियति मे शामिल है़
इसके अलावे बड़े शहरों के स्कूलों मे इस त्योहारी सीजन के दौरान छुट्टी होती है जिसमे अभिभावक घर आना बेहतर समझते है़ं यात्री बताते हैं कि कोसी इलाके को रेलवे द्वारा उपलब्ध कम ट्रेनें ही इस मारामारी की मुख्य वजह है़ मांग के अनुसार, ट्रेन उपलब्ध नहीं होती है. वही छठ पूजा के बाद दिल्ली व अमृतसर जाने वाली ट्रेनों मे भी लंबी वेटिंग देखी जा रही है़
1 5279 सहरसा – आदर्शनगर पुरबिया एक्सप्रेस मे छठ के एक दिन बाद 19 नवंबर को स्लीपर मे 177, थ्री एसी मे 44,टू एसी मे 19 वेटिंग है़ वही 22 नवंबर को स्लीपर मे 192, थ्री एसी मे 45 और टू एसी मे 16 वेटिंग है़ इसके अलावा 12203 सहरसा – अमृतसर गरीबरथ भी वेटिंग की मार झेल रही है़
19 नवंबर को गरीबरथ की थ्री एसी मे 198, एसी चेयर कार मे 41 वेटिंग है़ वही 22 नवंबर को थ्री एसी मे 173, एसी चेयर कार मे 52 वेटिंग है.फोटो- ट्रेन 11-ट्रेन-पुत्र को बचाने में गयी मां की गयी जानसिमरी नगर. मंगलवार को बलवा हाट थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत मे घर सफाई के दौरान 36 वर्षीय रिंकू देवी की बिजली के करंट लग जाने से मौत हो गयी.
इस क्रम मे मृतका का नौ वर्षीय पुत्र लव कुमार और 72 वर्षीय सास छदिया देवी घायल हो गयीं. इस संबंध में रिंकू के पति मुकेश यादव ने बलवा हाट थाना सहित सिमरी सीओ को आवेदन दिया गया है़ घटना के संबंध मे मुकेश कुमार ने आवेदन मे बताया कि मेरे पत्नी बच्चे संग घर की सफाई कर रही थी़ इसी दौरान मेरे बेटे को करंट लग गया. मेरी मां और पत्नी उसे बचाने गयी.
मेरा बेटा और मेरी मां तो बच गयी. लेकिन मेरी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना पर नवनिर्वाचित विधायक दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण यादव ने पीड़ित परिजनों के घर जाकर शोक-संवेदना की. उचित मुआवजा देने की बात कही़ वहीं जिला परिषद सदस्या द्रोपदी देवी ने भी मृतिका के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की़————————