बहियार में मिली युवक की लाश -धान काटने गये मजदूरों ने खेत में लाश देखने के बाद मचाया शोरबैजनाथपुर. थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत स्थित भवटिया बहियार में गुरुवार को दिन के 12 बजे एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान भवटिया गांव के विशेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र समीर कुमार यादव के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बहियार में धान काटने गये मजदूरों ने खेत में लाश देखने के बाद शोर मचाया तथा लोगों ने इसकी सूचना सौर बाजार थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रणवीर कुमार घटनास्थल पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की पहचान होने पर परिजन ने बताया कि युवक बिना कहे कभी भी घर से निकल दिल्ली, पंजाब चला जाया करता था. इधर कुछ दिन पहले वह घर से पुन: कहीं चला गया था. खोज खबर इसलिए नहीं ली कि फिर कहीं गया होगा. लेकिन शव मिलने की खबर स्थानीय लोगों से मिली, देखा तो वह मेरे पुत्र का शव था. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर नहीं की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण के बारे में बताया जा सकता है.
BREAKING NEWS
बहियार में मिली युवक की लाश
बहियार में मिली युवक की लाश -धान काटने गये मजदूरों ने खेत में लाश देखने के बाद मचाया शोरबैजनाथपुर. थाना क्षेत्र के सूहथ पंचायत स्थित भवटिया बहियार में गुरुवार को दिन के 12 बजे एक युवक का शव बरामद हुआ है. जिसकी पहचान भवटिया गांव के विशेश्वर यादव के 28 वर्षीय पुत्र समीर कुमार यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement