मतगणना को लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में रहा तब्दील चौक -चौराहों से लेकर स्ट्रांग रूम तक तैनात थे जवान प्रतिनिधि, सहरसा सिटीजिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल व जिला गर्ल्स स्कूल में होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. सुबह से ही शहर के सभी चौक-चौराहों पर केंद्रीय अर्द्वसैनिक बल व बीएमपी सहित जिला बल के जवान तैनात थे. लोगो की हरेक गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. शहर में चौक -चौराहों से लेकर मुहल्ला तक सिर्फ खाकी ही नजर आ रही थी. लोग घर से निकलने के बजाय घर मे ही टीवी से चिपके रहे. अर्धसैनिक बल के हवाले शहर रविवार को सुबह से ही शहर अर्धसैनिक बल के हवाले था. हरेक चौक-चौराहों पर सीआइएसएफ व एसएसबी के जवान तैनात थे. पूरी गतिविधि पर खुद पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य लगातार नजर बनाये हुए थे. जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी संयुक्त आदेश के तहत जिला स्कूल मुख्य गेट पर दंडाधिकारी के रूप में नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, पुअनि दिनेश शर्मा, दो -आठ बीएमपी व पांच महिला सिपाही, पिछले गेट पर सहायक निदेशक निखिल आनंद, पुनि श्याम सुंदर सिंह, दो -आठ बीएमपी, दस लाठी बल व छह महिला सिपाही, जिला स्कूल मैदान में बैरिकेटिंग के बाहर डीपीओ नंद किशोर राम, पुअनि राजेंद्र सिंह, एक सेक्शन एसएसबी, दस लाठी बल, रैंक प्वाइंट गेट पर दंडाधिकारी के रूप में रघुनंदन प्रसाद, पुअनि रुदल कुमार, पुसअनि यूपी शर्मा, एक -चार डीएपी व दस लाठी बल, वज्रगृह के पास सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में प्रवीण कुमार, दो-आठ बीएमपी व 20 लाठी बल अश्रु गैस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ, अल्पसंख्यक हॉस्टल के पास दंडाधिकारी के रूप में राजेंद्र कुमार, पुसअनि प्रमोद कुमार सिंह, एक -चार डीएपी की तैनाती की गयी थी. इसी तरह जिला गर्ल्स स्कूल के मुक्ष्य द्वार पर दंडाधिकारी के रूप में मो यूनूस, पुअनि वृजवंशी सिंह, एक -चार डीएपी व पांच लाठी बल, कला भवन के सामने दक्षिणी गेट पर दंडाधिकारी के रूप में मनोज कुमार, पुअनि राजीव लाल पुडीत,एक -चार डीएपी ,कला भवन के सामने उतरी गेट पर दंडाधिकारी के रूप में अरूण कुमार सिंह, पुअनि विजय बहादुर सिंह,एक -चार डीएपी, पानी टंकी के समीप दंडाधिकारी के रूप में डॉ मुन्नी दास, पुसअनि एच एन राम,एक सेक्शन एसएसबी व 15 लाठी बल, गर्ल्स मिडिल स्कूल के पीछे प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी के रूप मे ब्रजकिशोर सादा, पुसअनि नरेंद्र कुमार सिंह,एक -चार डीएपी, जिला कन्या उच्च विधालय के पीछे दंडाधिकारी के रूप में अशोक सिंहा, पुसअनि अशोक कुमार,एक सेक्शन एसएसबी व दस लाठी बल, डीएफएमडी व एचएचएमडी की जांच के लिये दंडाधिकारी के रूप डीपीओ चंद्रप्रकाश, पुनि आरके शरण, पुअनि वकील शर्मा, पुसअनि संजीव सिंह,दस सिपाही व छह महिला सिपाही, स्कूल के पीछे गेट पर दंडाधिकारी के रूप में संजय सिंह, प्राअनि राम लाल प्रसाद,दो – आठ बीएमपी, वज्रगृह के पास सुरक्षित दंडाधिकारी के रूप में चंद्रप्रकाश, तीन जमादार,दो – आठ बीएमपी व 20 लाठी बल अश्रु गैस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ, सदर थाना में दंडाधिकारी के रूप में डॉ शैलेंद्र कुमार व अशोक सिंह, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुअनि निजामुद्वीन, पुअनि उमाकांत उपाध्याय, पुअनि नीतेश कुमार, पुअनि रामेश्वर साफी, पुअनि अजीत सिंह, सअनि देव कुमार गिरी, सअनि मो करीम, अनि ललित मंडल को तैनात किया गया था. विशेष गश्ती की थी व्यवस्था मतगणना को लेकर शहर में विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी थी. थाना चौक से स्टेडियम तक दंडाधिकारी के रूप में सुरेंद्र सिन्हा व पुअनि उमेश प्रसाद, थाना चौक से नया बाजार तक दंडाधिकारी के रूप में राम कैलाश दास व पुअनि कमलेश सिंह, आयुक्त कार्यालय व समाहरणालय के आसपास दंडाधिकारी के रूप में वृजय प्रसाद व पुअनि शंभु नाथ तिवारी, थाना चौक से रिफ्यूजी चौक तक दंडाधिकारी के रूप में केके नारायण व पुअनि राजेश भारती, शंक र चौक से डुमरैल तक दंडाधिकारी के रूप में रामअवतार साह व पुअनि पंचलाल यादव, नगरपालिका चौक से बायपास तक दंडाधिकारी के रूप में मो अब्दुल खालिद व पुअनि धर्मवीर साथी, सदर एसडीओ के आवास के समीप दंडाधिकारी के रूप में कमलेश प्रसाद व पुसअनि बबन सिंह, रविदास चौक के पास दंडाधिकारी के रूप में बीपी सिन्हा व पुअनि राजबल्लभ सिंह, अम्बेदकर चौक के पास दंडाधिकारी के रूप में जयजयराम पासवान व पुअनि रामअकबाल सिंहा, वीर कुंवर सिंह चौक पर दंडाधिकारी के रूप में प्रमोद गुप्ता व पुअनि रसाल भूषण, विधुत कार्यालय के समीप दंडाधिकारी के रूप में सुरेश चंद्र रजक व पुसअनि जगदीश यादव, मजिस्ट्रेट आवास के समीप दंडाधिकारी के रूप मेंअशोक झा व पुसअनि अशर्फी पंडित पुलिस बलों के साथ गश्त लगाते रहे. फोटो- पुलिस 33, 34 व 35 – जगह-जगह सुरक्षा में तैनात रहा पुलिस का दस्ता
BREAKING NEWS
मतगणना को लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में रहा तब्दील
मतगणना को लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में रहा तब्दील चौक -चौराहों से लेकर स्ट्रांग रूम तक तैनात थे जवान प्रतिनिधि, सहरसा सिटीजिले के चार विधानसभा क्षेत्र के लिए रविवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला स्कूल व जिला गर्ल्स स्कूल में होने वाले मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था थी. सुबह से ही शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement