अपराधियों ने आधे दर्जन राहगीरों को लूटा शिवपुर चौक पर हजारों नकदी समेत मोबाइल की लूटपाट की, लोगों को पीटा भीआने-जाने वाली गाड़ियों को रोक करते रहे लूटपाटसोनवर्षा राज. काशनगर ओपी क्षेत्र के माली-खाड़ा मुख्यमार्ग पर स्थित शिवपुर चौक पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने सड़क पर अवरोधक रख बीते शनिवार की रात कोपा पंचायत के सरपंच सहित आधे दर्जन राहगीरों से हजारों रुपये, दर्जनों मोबाइल लूटपाट कर मारपीट की. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात माली-खाड़ा मुख्य मार्ग स्थित शिवपुर चौक पर अज्ञात दर्जनों अपराधियों ने सर्वप्रथम कोपा पंचायत के सरपंच चंदन भारती की मोटर साइकिल हथियार दिखा कर रोक ली तथा जेब में रखा तीन सौ रुपये व एक मोबाइल लूट लिये. फिर उन्हें रस्सी से बांधकर नहर में लुढ़का दिया. सरपंच की मोटर साइकिल व धान का बोझा बीच सड़क पर रखकर आने-जाने वाली प्रत्येक गाड़ी पर सवार लोगों को मारपीट के साथ लूटना प्रारंभ कर दिया. इसी बीच काशनगर बाजार के व्यवसायी रौशन कुमार गुलाबबाग से पिकअप भान पर किराना सामान लेकर आ रहा था. जिससे अपराधियों ने तीन मोबाइल सहित छह हजार नगद, पियाजो ऑटो से दूध संग्रह कर लौट रहे माली गांव के अमित यादव तथा रंकज यादव को रोक कर दो मोबाइल, एक सोने की चकती व एक हजार नगद तथा एयरटेल कंपनी को डीजल पहुंचाने वाली एक अन्य पिकअप भान को रोक कर मोबाइल सहित 15 हजार रुपये नगद राशि लूट ली. पीड़ितों ने बताया कि एक एम्बुलेंस के आ जाने की वजह से अन्य लोग लूटने से बच पाये. घंटों लूटपाट चलते रहने के बावजूद ओपी पुलिस की रात्रि गश्ती को कोई जानकारी नहीं मिल पायी. बाद में पीड़ितों द्वारा ओपी पुलिस को इस बाबत जानकारी दिये जाने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इधर ओपी प्रभारी प्रभाष कुमार ने बताया कि पीड़ितों के आवेदन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सोनवर्षा राज थाना को भेज दिया गया है.
अपराधियों ने आधे दर्जन राहगीरों को लूटा
अपराधियों ने आधे दर्जन राहगीरों को लूटा शिवपुर चौक पर हजारों नकदी समेत मोबाइल की लूटपाट की, लोगों को पीटा भीआने-जाने वाली गाड़ियों को रोक करते रहे लूटपाटसोनवर्षा राज. काशनगर ओपी क्षेत्र के माली-खाड़ा मुख्यमार्ग पर स्थित शिवपुर चौक पर अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने सड़क पर अवरोधक रख बीते शनिवार की रात कोपा पंचायत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement