19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्र का समय बदला

आंगनबाड़ी केंद्र का समय बदला सत्तरकटैयाबाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन अवधि में परिवर्तन कर दिया गया है. सीडीपीओ राजकुमारी सिंह ने बताया कि अब केंद्रों का संचालन 10 से दो बजे तक किया जायेगा.रमेश झा कॉलेज में फ्रेशर मीट आयोजितसहरसा शहर स्थानीय रमेश झा महिला कॉलेज में बीएड के […]

आंगनबाड़ी केंद्र का समय बदला सत्तरकटैयाबाल विकास परियोजना के तहत संचालित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन अवधि में परिवर्तन कर दिया गया है. सीडीपीओ राजकुमारी सिंह ने बताया कि अब केंद्रों का संचालन 10 से दो बजे तक किया जायेगा.रमेश झा कॉलेज में फ्रेशर मीट आयोजितसहरसा शहर स्थानीय रमेश झा महिला कॉलेज में बीएड के नवआगंतुक छात्राओं को पूर्व की छात्राओं द्वारा फ्रेसर पार्टी दी गयी. इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह, विभागाध्यक्ष बालगोविंद सिंह, डॉ विनोद मिश्र, प्रो सुजीत कुमार, डॉ रूबी कुमारी, प्रो सरिता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर प्राचार्या डॉ श्रीमती सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी जुड़ाव होता है. वहीं नवआगंतुक छात्राओं को अपने सीनियर को पहचानने का अवसर मिलता है. यह पहचान महाविद्यालय के पठन-पाठन से लेकर आर झा कॉलेज में फ्रेसर्स मीट आयोजित महाविद्यालय परिावार को पहचानने का अवसर प्रदान करता है. संगीत शिक्षिका डॉ रूबी कुमारी के संचालन में चले कार्यक्रम में स्वागतगान के उपरांत छात्रा पुष्पलता, दीपिका, चांदनी, लक्ष्मी, श्वेता, पूनम द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गयी. वहीं डेजी, रीतु, रिमझिम के नृत्य की प्रस्तुति ने अनमोल समां बांध दिया. छात्राओं के के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के जरिये मिस फ्रेसनर का चुनाव किया गया. जिसमें जिसमें प्रथम ममता रानी, द्वितीय साबा प्रवीण तथा तीसरे स्थान पर माया कुमारी रही. जिन्हें प्राचार्या ने ताज पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर प्रो अम्बेश कुमार, डॉ अंजना पाठक, मंजू मिश्रा, संजीव कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. जल जनमत पर संगोष्ठी महिषीमुख्यालय स्थित कोसी सेवा सदन सभागार में जल जनमत संस्था के आयोजकत्व में सबके लिए जल एवं खाद्य सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जिलास्तरीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ. अरविंद झा की अध्यक्षता व जयंत चौधरी के मंच संचालन में संस्था के विभिन्न वक्ताओं ने क्षेत्र में प्रदूषित जल से जलवायु परिवर्तन व उससे होने वाली विभिन्न समस्याओं पर मंतव्य दिया. प्राकृतिक जल प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने से कई प्रजातियों की मछलियां विलुप्त हो चुकी है. स्वच्छता एक गंभीर समस्या है. आज तक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को प्राथमिकता नहीं दी. आगामी पांच नवंबर को प्रदेश में मजबूत लोकतंत्र के लिए लोगों से मतदान कर सामाजिक समस्याओं के प्रति संवेदनशील व स्वच्छ छवि उम्मीदवार के चयन का आह्वान हुआ. संगोष्ठी को रमेश कुमार सिंह, प्रेम वर्मा, चन्द्रशेखर कुमार, सदन के सचिव राजेन्द्र झा, पंसस आदित्यनाथ झा सहित अन्य ने संबोधित किया. स्थानीय ग्रामीण व स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता देने वाले रामदेव साफी को पाग व चादर भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर ललिता झा, सौरभ मोहन ठाकुर, प्रमोद यादव, प्रदीप पोद्दार, सुमन कुमार मिश्र, नीकू देवी सहित दर्जनों बुद्धिजीवी व समाजसेवी मौजूद थे. चेचक का प्रकोप सहरसा सिटी सिमराहा के वार्ड नंबर-35 के रजवाड़ा गांव में चेचक का प्रकोप बढ़ गया है. सोमवार को उपेन्द्र यादव के चेचक से एक सप्ताह से पीडि़त 12 वर्षीय पुत्र रजन कुमार यादव को अचानक उल्टी व दस्त होने लगी. बालक की स्थिति चिंताजनक देख परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. बाइक की चोरी सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के गंगजला स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय के सामने से मिशन गेट निवासी अमित कुमार की पल्सर बाइक चोरी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा है कि वह चुनाव प्रचार के क्रम में कार्यालय के आगे रविवार को अपनी बाइक नंबर-बीआर-43-सी-1961 खड़ी कर अंदर गया. वापस आने पर गाड़ी गायब थी. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष से उचित कार्रवाई की मांग की है. थाना के आगे लगा घंटों जाम सौर बाजार दर्जनों पुलिस की मौजूदगी में थाना का मुख्यद्वार घंटों जाम रहा तथा बेखबर रही पुलिस प्रशासन. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की चुनावी सभा खत्म होते ही उमड़ी भीड़ पैदल व वाहनों द्वारा वापस जाने के क्रम में थाना के मुख्यद्वार को ही जाम कर दिया. जिससे प्रतिनियुक्त पुलिस बल को अन्य चुनावी कार्यक्रम स्थल पर काफी मशक्कत करनी पड़ी घंटों देर तक जाम की जानकारी से अवगत एसडीपीओ सदर व थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी जाम हटाने के बजाय संपन्न हुए चुनावी कार्यक्रम सफलता पर अपना पीठ अपने ही थपथपाते रहे. 60 हजार रुपये जब्त कहरा सोमवार को सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के दीवारी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बाइक के डिक्की में रखे 60 हजार रुपये जब्त कर लिया गया. जांच अधिकारी व नियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी बीबी सिंह व अनवर हुसैन अंसारी ने जब्त रकम को ट्रेजरी में जमा कराने की प्रक्रिया की. वहीं बाइक सवार सिमरी बख्तियारपुर निवासी किशोर पोद्दार व राहुल कुमार को छोड़ दिया. एक लाख रुपये जब्त महिषी थाना क्षेत्र के गोरहो चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान आरापट्टी निवासी मो सलमान आलम के बाइक के डिक्की से एक लाख 10 हजार की राशि जब्त की गयी. दंडाधिकारी जेपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त राशि को कोषागार में जमा करवा दिया गया है. वाहन चेकिंग में एएसआई सिद्धेश्वर पाठक शामिल थे. इधर मो सलमान ने बताया कि वह खाद खरीद के लिए राशि लेकर सहरसा जा रहा था. बाइक व ऑटो में टक्कर सत्तर कटैया सोमवार को सहरसा-आरण-सत्तर कटैया पथ पर मेनहा खोनहा गांव के निकट पंचगछिया से आ रही एक टेम्पू को बाइक ने सामने से टक्कर मार दिया. मिली जानकारी अनुसार उक्त दुर्घटना में बीआर-43-पी-2962 टेम्पू क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी का शीशा पूरी तरह टूटकर बिखड़ गया. चालक हकपाड़ा निवासी राधेश्याम पोद्दार ने बताया कि सत्तर कटैया की लालू की सभा में जा रहे जुलूस में शामिल मोटर साइकिल से ठोकर लगने से उक्त घटना घटी. इस बाबत स्थानीय थाना में अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. स्टेशन पर 65 वर्षीय वृद्ध की मिली लाश सहरसा सदर स्थानीय सहरसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो और तीन के बीच 65 वर्षीय एक वृद्ध की लाश पाया गया. इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त वृद्ध कई दिनों से भिखारी की तरह स्टेशन पर रह रहा था. जिसका शव सोमवार की सुबह मिली. मृतक के पास से एक एसबीआई का बैंक खाता मिला है जिस पर एसपी शर्मा, जीएस कॉलोनी हरिद्वार अंकित है. बैंक से संपर्क साधने पर उक्त खाता को क्लोज बताया गया है. पुलिस मृतक के परिजनों की खोजबीन में लगी है. आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 22 से सहरसा सिटीटाउन क्रिकेट क्लब की एक बैठक सोमवार को शम्भू कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जयनारायण सिंह के स्मृति में टुर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से सर्व नारायण सिंह कॉलेज में आगामी 22 से 29 नवम्बर तक टुर्नामेंट करने की बात कही गयी. सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में सहरसा के अलावे मधुबनी, समस्तीपुर, कटिहार,सुपौल, खगडि़या की टीम भाग लेगी. बैठक में चंद्रशेखर अधिकारी, फूल जी, मसुद आलम, दिनेश सिंह, चंदन सिंह, नसीम आलम, निकेश रंजन, सानू सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें