रोज अनाप-शनाप बकते हैं लालूकोसी से जंगलराज को विदा करने का लें संकल्प: आलोक प्रत्याशी आलोक रंजन व चंदन बागची ने प्रतीक चिह्न देकर अमित शाह को किया सम्मानितप्रतिनिधि, सहरसा नगरबनगांव के कलावती उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लालू व नीतीश को लगातार निशाने पर रखा. अपने आधे घंटे के भाषण में उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश जात-पांत की राजनीति करते हैं. अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते हैं. हम भी करते हैं, लेकिन हम अगड़े व पिछड़े बिहार की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि आपको अगड़ा बिहार चाहिए या पिछड़ा. उन्होंने कहा कि लालू जी रोज अनाप शनाप बकते हैं. यहां तक कि मेरी पार्टी की बात भी, जो मुझे तक पता नहीं, उनको पता है. वह कहते हैं कि भाजपा आयी तो आरक्षण खत्म कर देगी. और तो और उन्होंने कई मर्यादा तोड़ दी है. कहते हैं कि बकरे व गाय के मांस में कोई फर्क नहीं होता. एक गौ पालक होकर वोट के लालच में ऐसी बातें कहते हैं, लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार कुछ नहीं कहते. नीतीश कुमार को डर है कि लालू का विरोध किया तो सत्ता चली जायेगी.सभा में स्थानीय भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन ने कहा कि सहरसा ही नहीं कोसी की धरती से जंगलराज को विदा करने का समय आ गया है. जनता गुंडागरदी नहीं विकास चाहती है. विधायक प्रत्याशी ने कहा कि जनता भ्रष्टाचार व अराजक सरकार से ऊब चुकी है. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन काे समर्थन देने की अपील की.जाति नहीं जमात की बनेगी सरकार: चंदनसभा में मौजूद महिषी विधानसभा के रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जदयू व राजद के लोग जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन राजग गंठबंधन जमात की राजनीति करता है. उन्होंने कहा कि सभी जाति के लोग राज्य में विकास करने वाली सरकार बनाने के लिए राजग को समर्थन दें. इसके पूर्व स्थानीय प्रत्याशी आलोक रंजन व चंदन बागची ने अमित शाह व मुकेश सहनी काे माला व बुके देकर सम्मानित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी, राजीव रंजन, शशिशेखर झा सम्राट, रफत परवेज, दिनेश निषाद, शिवेंद्र सिंह जीशू, नीरज कुमार गुप्ता,रामसुंदर साहा, चंद्रकांत झा टीपू, दीवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह, लाजवंती झा, नवीन पांडेय, धनंजय झा, मिहीर झा, अमित झा, गौरव मिश्र, राजीव रंजन साह, लुकमान अली सहित अन्य शामिल थे. इस मौके पर शहर के अल्पसंख्यक नेता मीर हासिम ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली.फोटो-बीजेपी 3 व 7- सहरसा के बनगांव में सभा को संबोधित करते भाजपा अध्यक्ष अमित शाहफोटो- बीजेपी 5- अमित शाह का सम्मान करते भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजनफोटो- बीजेपी 6- राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मुकेश सहनी का माला से स्वागत करते कार्यकर्ताफोटो- बीजेपी 8- सभा में मौजूद महिलाओं की भारी भीड़हमें पद नहीं समाज का विकास चाहिए: मुकेशसन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने अमित शाह की सभा को किया संबोधितसहरसा नगर. बनगांव के कलावती उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित भाजपा अध्यक्ष की सभा में मौजूद सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी ने नीतीश-लालू पर हमला बोला. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे निषाद समाज का समर्थन दिलाने की बात कहते राज्यसभा व विधानसभा में भेजने का लालच दिया था. पर मैंने निषाद समाज की भलाई के लिए इसे ठोकर मार दी थी. उन्होंने कहा कि निषाद समाज को चुनाव से पूर्व लालच देने लोग आयेंगे, लेकिन अपनी अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गंठबंधन का समर्थन करना है. सभी भाई को सुबह से ही बूथ पर पहुंच कर मतदान करना है. उन्होंने कहा कि घोटाले व भ्रष्टाचार में लिप्त जंगलराज 2 को रोकने के लिए निषाद समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है. फोटो- बीजेपी 4- सभा को संबोधित करते सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी
रोज अनाप-शनाप बकते हैं लालू
रोज अनाप-शनाप बकते हैं लालूकोसी से जंगलराज को विदा करने का लें संकल्प: आलोक प्रत्याशी आलोक रंजन व चंदन बागची ने प्रतीक चिह्न देकर अमित शाह को किया सम्मानितप्रतिनिधि, सहरसा नगरबनगांव के कलावती उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लालू व नीतीश को लगातार निशाने पर रखा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement