भाजपा का बिहारी कार्यकर्ता ही होगा अगला सीएम : शाह लालू-नीतीश के राज से जनता को नहीं, सिर्फ शहाबुद्दीन को होगी खुशीचुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लालू-नीतीश पर किया तीखा प्रहारसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने नीतीश पर लगाया धोखेबाजी का आरोपप्रतिनिधि, सहरसाबिहार का अगला मुख्यमंत्री बिहार से कोई भाजपा कार्यकर्ता होगा. वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गलतफहमी हो गयी है. वह समझने लगे हैं कि बिहार का मतलब नीतीश कुमार और नीतीश कुमार का मतलब बिहार है, लेकिन बिहार सिर्फ उनका नहीं, बल्कि यहां रहने वाले सभी लोगों का है. जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. यह तय है कि अगला सीएम बिहारी ही होगा, लेकिन नीतीश कुमार खुश मत हो जाना, क्योंकि यह बिहारी भाजपा कार्यकर्ता ही होेगा. उक्त बातें जिले के कहरा प्रखंड स्थित बनगांव कलावती उच्च विद्यालय मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. अपने आधे घंटे के भाषण में उन्होंने लालू व नीतीश को लगातार निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश जात-पात की राजनीति करते हैं. अगड़े-पिछड़े की राजनीति करते हैं. हम भी करते हैं. लेकिन हम अगड़े व पिछड़े बिहार की बात करते हैं. जनता से संवाद करते उन्होंने कहा कि आपको अगड़ा बिहार चाहिए या पिछड़ा. उन्होंने कहा कि लालू जी रोज अनाप शनाप बकते हैं. यहां तक कि मेरी पार्टी की बात भी, जो मुझे तक पता नहीं, उनको पता है. वह कहते हैं कि भाजपा आयी तो आरक्षण खत्म कर देगी. और तो और उन्होंने कई मर्यादा तोड़ दी है. कहते हैं कि बकरे व गाय के मांस में कोई फर्क नहीं होता. एक गौ पालक होकर वोट के लालच में ऐसी बातें कहते हैं, लेकिन इसके बावजूद नीतीश कुमार कुछ नहीं कहते. नीतीश कुमार को डर है कि लालू का विरोध किया तो सत्ता चली जायेगी. मौके पर निषाद नेता मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश-लालू धोखेबाज नेता हैं. इन लोगों ने अति पिछड़े समाज को ठगने का काम किया है. हमे गर्व है कि अति पिछड़ा का बेटा देश का प्रधानमंत्री बना है. मौके पर भाजपा नेता सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, भाजपा प्रत्याशी डॉ आलोक रंजन, रालोसपा प्रत्याशी चंदन साह, लोजपा प्रत्याशी यूसूफ सलाउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भाजपा का बिहारी कार्यकर्ता ही होगा अगला सीएम : शाह
भाजपा का बिहारी कार्यकर्ता ही होगा अगला सीएम : शाह लालू-नीतीश के राज से जनता को नहीं, सिर्फ शहाबुद्दीन को होगी खुशीचुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लालू-नीतीश पर किया तीखा प्रहारसन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने नीतीश पर लगाया धोखेबाजी का आरोपप्रतिनिधि, सहरसाबिहार का अगला मुख्यमंत्री बिहार से कोई भाजपा कार्यकर्ता होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement