31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपहार पाकर खुश हुए ग्राहक

उपहार पाकर खुश हुए ग्राहक प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल सहरसा सिटी. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शामिल दुकानों में खरीदारी के बाद उपहार पाकर लोग खुशी से झूम उठे. शहर के दहलान चौक, स्थित घर परिवार में पर्व के मौके पर खरीदारी के बाद उपहार पाने के बाद ग्राहकों ने कहा कि प्रभात खबर […]

उपहार पाकर खुश हुए ग्राहक प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल सहरसा सिटी. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत शामिल दुकानों में खरीदारी के बाद उपहार पाकर लोग खुशी से झूम उठे. शहर के दहलान चौक, स्थित घर परिवार में पर्व के मौके पर खरीदारी के बाद उपहार पाने के बाद ग्राहकों ने कहा कि प्रभात खबर वर्तमान समय में खबर के साथ-साथ अपनी सामाजिक सरोकार निभा लोगों की पहली पसंद बन गयी है. घर-परिवार के संचालक गोपाल दहलान के हाथों उपहार पाने के बाद ग्राहक अजीत ने कहा कि बीते चार सालों से प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल में शहर के चुनिंदा आउटलेट को शामिल कर व उसमें खरीदारी के बाद आमलोगों को उपहार देने की योजना लाकर अखबार ने लोगों को शहर के विश्वसनीय दुकानों में खरीदारी का अवसर दिया जो धन्यवाद के पात्र हैं. संचालक श्री गोपाल ने बताया कि दुकान में सभी ब्रांडों के जींस, शर्ट, टी-शर्ट, सलवार-शूट, शेरवानी, जैकेट सहित अन्य कपड़े के सभी रेजन व बेहतरीन लुक उपलब्ध है. फोटो-फेस्टिवल 18- विजेता को उपहार देते दुकानदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें