23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए विकास, महागंठबंधन करता है विनाश की बात : चिराग

एनडीए विकास, महागंठबंधन करता है विनाश की बात : चिराग सिमरी और पतरघट में लोजपा सांसद ने चुनावी सभा को किया संबोधितपतरघट (सहरसा)यह कुरुक्षेत्र की लड़ाई है. एक ओर सत्य है तो दूसरी ओर असत्य और भ्रष्टाचार है. एनडीए विकास की बात कर रही है और महागंठबंधन विनाश तथा पिछड़ेपन की बात करता है. हमारे […]

एनडीए विकास, महागंठबंधन करता है विनाश की बात : चिराग सिमरी और पतरघट में लोजपा सांसद ने चुनावी सभा को किया संबोधितपतरघट (सहरसा)यह कुरुक्षेत्र की लड़ाई है. एक ओर सत्य है तो दूसरी ओर असत्य और भ्रष्टाचार है. एनडीए विकास की बात कर रही है और महागंठबंधन विनाश तथा पिछड़ेपन की बात करता है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में क्षमता भी है और उनकी नीयत भी साफ है. इस विधानसभा चुनाव में एनडीए को वोट देकर सरकार बनवायें. पांच साल की शासनकाल में हम विकास की बयार बहा देंगे. उक्त बातें गुरुवार को क्षेत्र के धबौली खेल मैदान के प्रांगण में एनडीए उम्मीदवार सरिता पासवान के पक्ष में प्रचार करने आये लोजपा संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री चिराग ने कहा कि आजादी के 68 साल के बाद भी हमारे राज्य का विकास दर लगातार गिरता गया. जिसके जिम्मेवार कांग्रेस, राजद व जदयू हैं. सूबे में आज तक आजादी के बाद उन्हीं लोगों के हाथों में शासन रहा, लेकिन विकास नहीं हुआ. आज जब चुनाव सर पर है तो नीतीश कुमार किस मुंह से विकास की बात करते हैं. प्रत्याशी सरिता पासवान ने कहा कि मैंने सदैव सोनवर्षा विस क्षेत्र के हर आदमी के घर तक पहुंचकर सभी दुख-सुख में बहू-बेटी बनकर कर सेवा की है और सदैव करती रहूंगी. सभा की अध्यक्षता धबौली के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ प्रसाद सिंह एंव संचालन डॉ प्राण मोहन सिंह ने किया. सभा को भाजपा नेता विजय सिंह कुशवाहा , लोजपा नेता इंजीनियर बीएन सिंह, रामानंद यादव, अनिल सिंह, पूर्व मुखिया प्रभाकर सिंह, उपप्रमुख कुमार मौलेश सिंह, युवा नेता मोहन सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, अखिलेश सिंह राणा, शंकर कुमार, अरविंद यादव, रामदेव साह, शशि कुशवाहा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बचनदेव यादव, दामोदर यादव, सच्चिदानंद सिंह, चलितर सादा, बुलबुल सिंह, प्रो अमरेन्द्र नारायण सिंह, सुबोध नारायण सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. लोजपा की ली सदस्यताउधर सभा में सांसद चिराग पासवान की मौजूदगी में किशनपुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष ए यादव, धबौली के जदयू नेता मुनमुन सिंह समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता के साथ जदयू छोड़कर लोजपा की सदस्यता विधिवत रूप से ग्रहण की. उनका सांसद चिराग पासवान एवं प्रत्याशी सरिता पासवान ने माला पहनाकर स्वागत किया. फोटो- चिराग 13 – चुनावी सभा को संबोधित करते लोजपा नेता सांसद चिराग पासवान व उपस्थित प्रत्याशी जनता ही तय करेगी अपने पांच साल का भविष्य : चिरागसिमरी बख्तियारपुर. बिहार की जनता ही तय करेगी लोगों के 5 साल का भविष्य. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकतंत्र को छोड़ तंत्र-मंत्र साधने में लगे हैं. उक्त बातें लोजपा प्रत्याशी युसुफ सलाहउद्दीन के समर्थन में पहुंचे सांसद चिराग पासवान ने उच्च विद्यालय के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अच्छे-बुरे का फर्क नहीं है. उन्होंने जात-पात की राजनीति कर समाज को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने स्वाभिमान रैली का जिक्र करते लालू पर निशाना साधा और कहा कि जो महागठबंधन के ही नेता को सम्मान नहीं देते, वो आम जनों को क्या सम्मान देंगे. एनडीए की सरकार बनी तो प्रमंडल स्तर पर इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. साथ ही यूथ कमीशन का भी गठन होगा. ताकि बिहार से युवाओं का पलायन रुक सके. लोजपा प्रत्याशी यूसुफ सलाहउद्दीन ने कहा कि मैं अपने दादा के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए राजनीति में आया हूं. मेरे पिता सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने अल्प समय में ही कई जटिल काम को संपादित करवाया है. मंच का संचालन भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव भगत ने किया. सभा को लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा, प्रसून सिंह, श्याम पोद्दार, मुरारी सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें