सिमरी बख्तियारपुर . बीइओ के एसबीआइ खाता संख्या 11681162363 के तीन मल्टी सिटी चेक को अलग-अलग बैंकों में भुना कर छह लाख 57 हजार सात सौ रुपये की निकासी कर ली गयी, जबकि उपयोग किये गये तीनों चेक बीइओ कार्यालय के बुक में खाली पड़े है. बीइओ शिवनंदन सुमन ने फर्जीवाड़े की शिकायत थानाध्यक्ष से की. थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बीइओ ने कहा है कि सिमरी बख्तियारपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में संचालित खाता संख्या 11681162363 से शिक्षकों का भुगतान होता है. बीआरसी के लेखापाल विवेक कुमार ने खाता संबंधी लेखा जोखा के लिए बैंक से स्टेटमेंट लिया तो देखा कि तीन अलग-अलग चेक से छह लाख 57 हजार सात सौ रुपये की निकासी दर्शायी गयी है. पहला चेक नंबर 203785 से 24 अगस्त को स्थानीय बैंक से तीन लाख 24 हजार सौ सौ रुपये की निकासी हुई है. दूसरे चेक नंबर 203797 से 30 सितंबर को दो लाख सैंतीस हजार रुपये की निकासी एसबीआइ सहरसा से हुई. उसी बुक के चेक नंबर 203795 से 96 हजार रुपये का भुगतान एसबीआइ, सिवान से किया गया है. बीइओ ने कहा कि उक्त चेक नंबर के सारे खाली पóो कार्यालय के बुक में सुरक्षित मौजूद हैं. बीइओ ने बताया कि चेक बुक के साथ बैंक भी गये. उनका हस्ताक्षर भी जाली था फर्जीवाड़ा कर राशि निकासी व सत्यापन किये जाने के बाद भी बैंक मैनेजर गंभीर नहीं दिखे.
BREAKING NEWS
फर्जीवाड़ा कर निकाले साढ़े छह लाख रुपये
सिमरी बख्तियारपुर . बीइओ के एसबीआइ खाता संख्या 11681162363 के तीन मल्टी सिटी चेक को अलग-अलग बैंकों में भुना कर छह लाख 57 हजार सात सौ रुपये की निकासी कर ली गयी, जबकि उपयोग किये गये तीनों चेक बीइओ कार्यालय के बुक में खाली पड़े है. बीइओ शिवनंदन सुमन ने फर्जीवाड़े की शिकायत थानाध्यक्ष से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement