10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मनी बकरीद

जिले भर में मनाया गया ईद-उल-अजहा सहरसा: जिले भर में बुधवार को ईद-अल-अजहा हर्षोल्लास से मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. मुख्यालय के सराही रोड, सहरसा बस्ती स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा करने मुसलिम भाइयों की भीड़ लगी रही. नमाज के बाद सभी ने एक […]

जिले भर में मनाया गया ईद-उल-अजहा

सहरसा: जिले भर में बुधवार को ईद-अल-अजहा हर्षोल्लास से मनाया गया. जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. मुख्यालय के सराही रोड, सहरसा बस्ती स्थित ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा करने मुसलिम भाइयों की भीड़ लगी रही. नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिल कर बधाई दी. अपने पूर्वजों द्वारा अल्लाह की इबादत के लिए उनके द्वारा दी गयी कुर्बानी को याद किया गया. इस मौके पर शहर के सहरसा बस्ती स्थित ईदगाह में नमाज अता करवाते इमाम कारी मोहम्मद नुरुल्लाह ने कहा कि बकरीद मुसलमानों के त्याग व बलिदान का प्रतीक है. इसी दिन इब्राहिम अली सलाम ने अल्लाह की रजामंदी के लिए अपने बेटे तक को कुर्बान कर दिया था.

अल्लाह को यह अदा इतनी पसंद आयी की उसके बाद आने वाले तमाम नबी पैगंबर व उनके मानने वालों को उनकी याद में भी उसी तारीख को प्रत्येक वर्ष पर्व मनाने का हुक्म सुनाया था. बकरीद की नमाज अता करने को लेकर शहर के सभी ईदगाहों में सुबह से ही नमाज पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. शहर के रिफ्यूजी चौक, इस्लामिया चौक, फकीर टोला आदि जगहों पर मौलाना की मौजूदगी में ईद की नमाज अदा कर एक -दूसरे से गले मिल बधाई दी गयी. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भी शहर के विभिन्न ईदगाहों में पहुंच लोगों को बकरीद की बधाई दी. प्रशासन द्वारा सभी ईदगाहों सहित सड़कों पर पुलिस बलों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. बस्ती स्थित ईदगाह पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, कहरा बीडीओ के के झा, एसआइ प्रसुंजय कुमार सहित पुलिस बल मुस्तैद थे. सिमरी बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर व सलखुआ व बनमा इटहरी में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर सुबह से ही बच्चे, युवा व बूढ़े कुरता व पायजामा, टोपी पहन, इत्र लगाये ईदगाह पहुंच नमाज अदा करने में लग गये.

ईदगाहों में रहा मेले सा दृश्य

क्षेत्र के सभी ईदगाहों के चारों ओर मेले सा दृश्य बना हुआ था. मेले में लगी चाट, पानी पुरी, खिलौने की दुकान पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ साथ बड़े उम्र के लोगों की भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. वहीं अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर दुआ भी मांगी. इस मौके पर हाफीज शाहील ने नवाजियों को संबोधित करते हुए कहा कि मो शाह ने अपने जिगर के टुकड़ों की बलि दी. जो लोग कुर्बानी देते हैं, अल्लाह उनको उतना बरकत देते हैं. सभी नमाजियों को पांच वक्त का नमाज अदा करने की बात भी उनके द्वारा कही गयी. ड्योढ़ी स्थित ईदगाह सहित डीएसपी सत्य नारायण कुमार, थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार यादव सभी ईदगहों पर घूम घूम कर विधि व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे. सोनवर्षाराज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र स्थित विभिन्न ईदगाहों में बुधवार को ईद-उल-अजहा बकरीद की नमाज समुदाय के लोगों द्वारा अता की गयी. मौके पर लगे ईदगाह के मेले में बच्चे व बच्चियों ने गोलगप्पे व गुब्बारे का जहां भरपूर मजा लिया. वहीं बड़े बुजुर्गो ने नमाज अता की. ऐसी मान्यता है कि जिनके पास सात तोला सोना व 52 भरी चांदी साल भर से अधिक हो या फिर उसके बराबरदूसरी चल अचल संपत्ति हो, उनके लिये कुर्बानी देना अनिवार्य है.

सामाजिक सद्भाव व आपसी भाईचारे के बीच मनाया जाने वाला कुर्बानी का त्योहार बकरीद में नमाज अता किये जाने के वक्त ईदगाह में हिंदुओं ने भी बढ चढ कर मुसलिम भाइयों को भी बधाइयां दी. नवहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हो गया. हट्टा-सुपौल पथ स्थित ईदगाह में जहां हजारों की संख्या में मदरसा इस्लामियां के नाजिम ने बकरीद की नमाज अदा करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें