सोनवर्षाराज. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत सर महाराजा हरिवल्लभ हाई स्कूल मैदान में जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ अरविंद कुमार, थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, रोजगार प्रबंधक राकेश रौशन व बीपीएम नूतन कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसमें 14 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाये गये. इसमें 765 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया. इनमें से 519 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया. वहीं स्वरोजगार के प्रशिक्षण के लिए 246 युवाओं ने अपना नामांकन कराया. बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में जागृति आयी है और उसको इतना सशक्त किया गया है कि आज गांव की महिलाएं हर सामाजिक आयोजन में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी देती है. इससे सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रहा है. आज जीविका के प्रयास से देश विदेश की कंपनियां आप के घर आकर युवक-युवतियों को नौकरी दे रही है. ये बहुत अच्छी बात है. युवाओं को रोजगार देने के लिए जीविका का यह प्रयास सराहनीय है. युवाओं को इस प्रकार के अवसरों का लाभ लेना चाहिए. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका की भूमिका की काफी सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है. जीविका के प्रबंधक रोजगार राकेश कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़े परिवारों की घर की आय बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं. इसमें एक प्रमुख कार्य जीविका दीदियों के बेरोजगार बच्चों को रोजगार प्रदान करने के लिए कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. कार्यक्रम मे बीपीएम नूतन कुमारी ने बताया कि मेले में 14 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाये गये. इसमें 765 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया. इनमें से 519 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया. बताया कि रोजगार मेले में कुल 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका में जिला कार्यालय से राजेश रंजन, सुनील कुमार के साथ प्रखंड कार्यालय से सरोज कुमार, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, रजनीश कुमार, नमिता कुमारी, कपिलेश्वर कुमार यादव, प्रीति कुमारी, प्रशान्त कुमार, आलोक कुमार, सपन कुमार, सरोज कुमार, बौआ कुमार व अन्य शामिल रहे. इसके अलावे अन्य कैडर्स जैसे शोभा कुमारी, रेखा कुमारी मौजूद थे. फोटो – सहरसा 07 – कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीडीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य. फोटो – सहरसा 08 – कंपनी द्वारा लगाया गया स्टॉल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है