दो नाबालिग को लिया गया हिरासत में सहरसा. सुपौल से सहरसा आ रही राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री से चोरी के मामले में जीआरपी ने दो महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला आरोपी के पास से दो मोबाइल और 24 हजार 500 कैश भी बरामद किया गया है. इसके अलावा मामले में दो नाबालिग को हिरासत में लिया गया. जिसे मंगलवार को जूबेनाइल कोर्ट में पेश किया गया. घटना बीते 12 मार्च की है. रेल जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला यात्री आशा देवी पति हरि मोहन के साथ 12 मार्च को सुपौल स्टेशन पर राजगीर जाने के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस में चढ़ा था. इस दौरान महिला यात्री आशा देवी के पर्स से 1 लाख कैश और 3 लाख की ज्वेलरी चोरी की गयी थी. घटना के बाद यात्री हरिमोहन ने सहरसा रेल जीआरपी में शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद रेलवे डीएसपी गौरव पांडे के नेतृत्व मे सहरसा रेलवे थाना प्रभारी रवि भूषण के साथ एक टीम तैयार की थी. 13 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर रेलवे जीआरपी ने अपनी टीम के साथ सहरसा एयरपोर्ट व पटेल मैदान के पास आसपास लगे टेंट में छापेमारी की. इसमें दो महिला को इस मामले में गिरफ्तार किया गया. दोनों महिला आरोपी की पहचान राधा देवी देवी पति स्वर्गीय चंद्रमुख व दूसरी लक्ष्मी देवी पति रामदिन दोनों मधेपुरा की निवासी है. बताया जा रहा है कि सहरसा एयरपोर्ट के पास पटेल मैदान में टेंट लगाकर कई दिनों से रह रही है. पूछताछ के दौरान दोनों महिला आरोपी ने चोरी की घटना की स्वीकार की. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी की हुई ज्वेलरी कृष्णा नगर ज्वेलरी की दुकान में बेच दी थी. दोनों की निशानदेही पर ज्वेलरी मालिक देवेंद्र ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. लोको पायलट के आवास से हुई चोरी सहरसा. सहरसा पश्चिम रेलवे कॉलोनी में एक लोको पायलट के आवास से लाखों की चोरी की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि पंकज कुमार सहरसा में गुड्स ट्रेन के लोको पायलट हैं. पश्चिम रेलवे कॉलोनी में एल/35/सी/डी में आवास है. बीते 6 अप्रैल को वह परिवार के साथ पिता का इलाज करने के लिए बाहर गए थे. 11 अप्रैल को जब वह लौट कर वापस आये तो देखा गेट का ताला टूटा था और गोदरेज का लाॅकर भी खुला था. गोदरेज में लाखों की ज्वेलरी, घर में रखा महंगा सामान, नगदी के अलावा अन्य जरूरी कागजात गायब थे. इस संदर्भ में उन्होंने चोरी की घटना की शिकायत रेलवे जीआरपी में दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है