एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता में कहा, मामला जमीन विवाद से है जुड़ा छह लोगों को नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों को बनाया गया अभियुक्त, दो चारपहिया वाहन जब्त सोनवर्षाराज. थाना क्षेत्र के देहद रोड स्थित एक निर्माणाधीन गोदाम में बीते शुक्रवार को तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार 18 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में शनिवार को थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन गोदाम में तोड़फोड़ का मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. जिसमें पूर्व से विवाद चल रहा था. जिसकी जनता दरबार में भी सुनवाई की गयी थी. वहीं उन्होंने घटना को लेकर बताया कि बीते शुक्रवार को सोनवर्षाराज निवासी समीर कुमार अपनी जमीन पर मिट्टी लेवलिंग व फर्श निर्माण का कार्य करा रहे थे. इस दौरान काफी मात्रा में अज्ञात लोगों व अपराधियों के द्वारा गोदाम निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच कर तोड़फोड़ की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षाराज थाना पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार कर दो चारपहिया वाहन को जब्त किया. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त व दो सौ अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पूरे मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर अंचल की ओर से जमीन मापी के लिए आगामी 20 मई की तिथि निर्धारित की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है