महिषी: मुख्यमत्री नीतीश कुमार के सहपाठी व करीबी इंजीनियर नरेंद्र सिंह के पैतृक गांव नहरवार पंचायत के मैना स्थित आवास में गुरुवार की रात चोरोंने लाखों की चोरी कर ली है. सेवानिवृत्ति के बाद नरेंद्र पिछले दो तीन वर्षों से गांव में नया आवास बना स्थायी रूप से रहने लगे थे. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते बताया कि एक माह पूर्व उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी व उन्हें इलाज के लिए दिल्ली जाना पड़ा. घर की निगरानी में तैनात नौकर राजनपुर पंचायत के धनौज निवासी परमानंद सादा बुधवार को निजी पारिवारिक कारणों से घर गया था व आवास में ताला लगा था. चोरों कोगृहस्वामी व नौकर की अनुपस्थिति का आभास हुआ व देर रात चोरी कोअंजाम दिया.
चोरों ने घर के सभी ताला को तोड़कर व गोदरेज को खोल50 हजार नकदी सहित ढाई लाख का आभूषण व कीमती सामान लेकर निकल लिये है. वापसी के क्रम में स्थानीय ग्रामीण गजेंद्र नारायण सिंहके घर मोटर व राम नारायण सिंह के घर मोटर, गैस सिलिंडर व बर्तन भीउठाते चलते बने. अहले सुबह गांव में चोरी की बात सुन लोग नरेंद्र के घरपहुंचने लगे व सूचना पर सदर पुलिस निरीक्षक आरके सिंह, थानाध्यक्षकमलेश कुमार व एसआइ शत्रुघन प्रसाद राय के नेतृत्व में पुलिस बल केजवान स्थल पर पहुंच अनुसंधान करने में जुट गये. दोपहर बाद मामले की जांच करने के लिये जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वायड टीम मंगवाया गया. एक्सपर्ट राकेश कुमार व नकुल कुमार रॉकी व रौंजी के साथ मैना आवासपर पहुंच ताला टूटे सभी कमरों का मुआयना किया. रौंजी कमरा से निकलपड़ोसी चंदन के घर जा पहुंचा, जिसके बाद चंदन को पुलिस जवानों ने धरदबोचा. थानाध्यक्ष कमलेश व पुलिस निरीक्षक थाना में चंदन से आवश्यक पूछताछ में लगे थे. नतीजा जो भी हो, इस हाइ प्रोफाइल चोरी की घटना स्थानीय पुलिस की सिरदर्दी बनी है.