18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्वक संपन्न हुई इंटर की परीक्षा

सहरसा : इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा जिला मुख्यालय के 16 एवं सिमरी बख्तियारपुर के दो केंद्रों पर जिला प्रशासन की सख्त निगरानी में अंतिम दिन गुरुवार को कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. प्रथम पाली में कला विषय व वाणिज्य के परीक्षार्थियों का गृह विज्ञान व अर्थ शास्त्र विषय की परीक्षा ली गयी. जबकि दूसरी […]

सहरसा : इंटरमीडिएट की सैद्धांतिक परीक्षा जिला मुख्यालय के 16 एवं सिमरी बख्तियारपुर के दो केंद्रों पर जिला प्रशासन की सख्त निगरानी में अंतिम दिन गुरुवार को कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. प्रथम पाली में कला विषय व वाणिज्य के परीक्षार्थियों का गृह विज्ञान व अर्थ शास्त्र विषय की परीक्षा ली गयी. जबकि दूसरी पाली में कला व वाणिज्य विषय के परीक्षार्थियों का एमबी एवं अकाउंटेंसी की परीक्षा ली गयी.

परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों की टीम दिनभर केंद्रों का जायजा लेता रहा. सदर एसडीओ शंभूनाथ झा दोनों पालियों में लगातार सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे.
साथ ही केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का सख्ती से पालन का निर्देश दिया. परीक्षा के अंतिम दिन रहने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह दिन भर सतर्क बना रहा. सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हो गया. सभी केंद्रों पर सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, डीइओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर सहित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निरीक्षण कार्य में लगे रहे.
जिला स्कूल, महिला कॉलेज, एमएलटी कॉलेज, आरएम कॉलेज, लॉ कॉलेज, बनवारी शंकर कॉलेज, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, एसएनएसआरकेएस कॉलेज, अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय, एकलव्या सेंट्रल स्कूल, बनवारी शंकर कॉलेज सहित अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.
परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में कोई परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किये गये. वहीं पूरे परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में चार परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. जबकि दो मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया. साथ ही परीक्षा में कदाचार के आरोप को लेकर दो वीक्षिकाओं पर कार्रवाई की गयी. जबकि कदाचार के आरोप में निष्कासित करने वाली वीक्षिका को केंद्र के बाहर अभिभावकों द्वारा पिटाई का मामला भी पूरे परीक्षा के दौरान सामने आया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel