18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार ने पंचायतों को दिया है अधिकार, करें उपयोग: डीडीसी

सहरसा : पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं न्याय सचिव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्ति डीजे वाइपी भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक बिहार ग्राम स्वराज अभियान द्वारा संयुक्त रूप से जिला परिषद सभागार में सोमवार को दीप प्रज्वलित कर […]

सहरसा : पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम कचहरी सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं न्याय सचिव का प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, सेवानिवृत्ति डीजे वाइपी भगत, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक बिहार ग्राम स्वराज अभियान द्वारा संयुक्त रूप से जिला परिषद सभागार में सोमवार को दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा जब छोटे-छोटे मामले का निष्पादन सही समय पर किया जायेगा तो थाना एवं कोर्ट में मामले में काफी कमी आयेगी. सरकार ने पंचायतों को यह अधिकार दिया है.
इस अधिकार के तहत मामलों का निष्पादन जरूरी है. उन्होंने कहा कि चयनित प्रतिनिधि का ध्यान न्याय के पक्ष में नहीं रहने के कारण समाज में वैमनस्यता बढ़ती है. पंच, सरपंच, न्याय मित्र स्थानीय होते हैं, जिन्हें मामलों की सही जानकारी होती है. ऐसे में वे निष्पक्ष फैसला ले सकते हैं. जिससे मामला आसानी से निपट सकता है.
उद्घाटन के बाद सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री भगत ने प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया. प्रशिक्षण के प्रथम दिन कहरा प्रखंड के सरपंच, उपसरपंच, न्यायमित्र एवं न्याय सचिव का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 फरवरी तक चलेगा. जिसमें सभी प्रखंड का कार्यक्रम दो दिवसीय होगा.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि कहरा 20 एवं 21 जनवरी, महिषी 22 एवं 23, नवहट्टा 24 एवं 25 जनवरी, सत्तरकटैया में 27 एवं 28 जनवरी, सौरबाजार तीन एवं चार फरवरी, सोनवर्षा पांच एवं छह फरवरी, पतरघट सात एवं आठ फरवरी, सिमरी बख्तियारपुर 10 एवं 11 फरवरी, सलखुआ 12 एवं 13 फरवरी, बनमा ईटहरी 14 एवं 15 फरवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
बिहार ग्राम स्वराज पंचायती राज कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार पासवान ने बताया कि पंचायत में न्याय प्रक्रिया को सुलभ एवं त्वरित कार्रवाई किये जाने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे पंचायती राज का लाभ आमजनों को मिल सकें. प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के रमण कुमार, सतीश कुमार, विजय कुमार सिंह, रामदेव पासवान, राजू कुमार, मो अब्बास, ताराकांत राय व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें