सहरसा : कोसी प्रमंडल के सभी टाउन थाने की गतिविधियों पर राज्य मुख्यालय से डीजीपी व अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा रोजाना निगरानी की जायेगी. ऐसा संभव हो सका है इन थानों में लगाये गये डे नाइट सर्विलांस सिस्टम के जरिये.
सर्विलांस सिस्टम से फिलहाल सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के सदर थानों को लैस कर दिया गया है. सिस्टम को इंस्टॉल करने आये शांति इंटरप्राइजेज के निशांत आनंद ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा राज्य के सभी टाउन थाना को इस तकनीक से लैस किया गया है. इसके तहत विशेष गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
* सर्विलांस से होंगे कई फायदे
सर्विलांस सिस्टम के जरिये राज्य व जिला के वरीय अधिकारी भी टाउन थाना पर कार्यालय में बैठ कर निगरानी कर सकेंगे. फिलवक्त थाना के प्रवेश द्वारा व हवालात में खास प्रकार के कैमरे को लगाया गया है.
वरीय अधिकारियों के द्वारा थाना में आने-जाने वाले लोगों के अलावा हाजत में बंद बंदियों की जानकारी भी ली जा सकेगी. हालांकि तीसरी आंख की वजह से अवांछित लोगों को
परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
* अत्याधुनिक है आइपी तकनीक
प्रत्येक थाना में लगभग 22 लाख रुपये की लागत से इंटरनेट आधारित उपकरण लगाया गया है. इसमें निर्देशानुसार हाजत में दो व प्रवेश द्वार पर एक कैमरा लगाया गया है. तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि सर्विलांस सिस्टम में ऑडियो एवं वीडियो दोनों ही प्रकार की रिकॉर्डिग होगी, जो अंधेरे मे भी उच्च गुणवत्ता वाले विजुवल व आवाज को संरक्षित रखेगी. उन्होंने बताया कि थाना में लगे सिस्टम में तीन महीने तक की गतिविधि को लगातार रिकार्ड कर रखा जा सकेगा. इसके अलावा यह तकनीक आइपी कोड से संचालित होगी, जिसका पासवर्ड व यूजर नेम विभाग के वरीय अधिकारियों के पास होगा. हालांकि इस सिस्टम में होने वाले छेड़छाड़ की जानकारी भी मुख्यालय तक स्वत: पहुंचाने की व्यवस्था है.
* डीजीपी तीसरी आंख के जरिये रखेंगे हवालात पर नजर
* थानेदारों की हरकतों पर वरीय अधिकारी रखेंगे नजर
* हाइटेक सिस्टम से लैस हुआ प्रमंडल का सदर थाना
* इंटरनेट के जरिये रखी जायेगी थानों की गतिविधियों पर नजर