Advertisement
सहरसा :बच्चे की सूझबूझ से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची मेमो पैसेंजर ट्रेन
टूटे ट्रैक पर आ रही थी ट्रेन, बच्चे ने दौड़कर गेटमैन को दी जानकारी, ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित सहरसा : 12 वर्षीय एक बच्चे और गेटमैन की सूझबूझ से सहरसा-समस्तीपुर 63343 मेमो पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. शुक्रवार की सुबह जब सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिमरी […]
टूटे ट्रैक पर आ रही थी ट्रेन, बच्चे ने दौड़कर गेटमैन को दी जानकारी, ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित
सहरसा : 12 वर्षीय एक बच्चे और गेटमैन की सूझबूझ से सहरसा-समस्तीपुर 63343 मेमो पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी. शुक्रवार की सुबह जब सहरसा से नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से तेज गति से निकल रही थी, तभी 14 नंबर गुमटी से करीब 300 मीटर आगे ट्रैक टूटा हुआ था.
तेज रफ्तार वैशाली एक्सप्रेस तो आगे निकल गयी, लेकिन तभी एक 12 वर्षीय बच्चे की नजर किलोमीटर 22/6 व 22/7 के बीच टूटे हुई रेलवे ट्रैक पर पड़ी. तब तक वैशाली एक्सप्रेस कोपरिया स्टेशन से निकल चुकी थी. वहीं, सहरसा-समस्तीपुर 63343 मेमो पैसेंजर ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से खुल चुकी थी. बच्चे ने जब ट्रेन को दूर से ही आते देखा तो दौड़ना शुरू किया और 14 नंबर गुमटी के पास पहुंच कर तुरंत इसकी सूचना गेटमैन अनिल कुमार प्रसाद को दी. आनन-फानन में गेटमैन ने दोनों तरफ रेलवे ट्रैक के बीच लाल झंडा गाड़ दिया. सिमरी बख्तियारपुर से कोपरिया आ रही तेज रफ्तार में मेमो पैसेंजर ट्रेन के चालक ने लाल झंडा देखते ही ट्रेन रोक दी.
इसके बाद गेटमैन ने तुरंत इसकी सूचना सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर आलोक रंजन और कोपरिया स्टेशन मास्टर मनोज कुमार को दी. वहीं, गेटमैन ने अविलंब इसकी सूचना पीडब्ल्यूआइ कोपरिया को दी. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर आलोक रंजन ने तुरंत घटना की जानकारी समस्तीपुर कंट्रोल और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दे दी. इसके बाद अप और डाउन में दोनों तरफ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर परिचालन रोक दिया गया.
वैशाली सुपरफास्ट के गुजरते ही टूटे ट्रैक पर गयी थी बच्चे की नजर
70 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित
सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन से कोपरिया स्टेशन के बीच 70 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. टीडब्लू्आइ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ट्रैक को किसी तरह दुरुस्त किया गया. 40 मिनट बाद 63343 मेमो ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. जिसके बाद पूरे दिन सिमरी बख्तियारपुर से कोपरिया स्टेशन के बीच कॉशन पर ट्रेन चलायी गयी. डिविजन के अधिकारियों ने दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की थी. रेलवे ट्रैक टूट जाने के कारण सहरसा-मानसी रेलखंड पर कई ट्रेनों का परिचालन में विलंब हुआ.
बाल-बाल बची वैशाली सुपरफास्ट
संभावना यह जतायी जा रही है कि सहरसा-नयी दिल्ली जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ही ट्रैक टूटी होगी या यह भी संभावना जतायी जा रही है कि टूटे ट्रैक पर ही वैशाली सुपरफास्ट गुजर गयी. रेल अधिकारियों के अनुसार, तापमान कम होने की वजह से ट्रैक टूटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement