सहरसा : डॉ आरएन मिश्र को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का कुलपति बनाये जाने पर स्थानीय सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हर्ष जताते कुलाधिपति द्वारा लिये गये इस निर्णय को ठोस कदम बताया है.
महाविद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि कुलपति डॉ मिश्र अनुभवी, ख्याति प्राप्त शिक्षक सहित कुशल प्रशासक हैं. इनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय का चतुर्दिक विकास होगा. डॉ मिश्र को बधाई देनेवालों में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पीसी खां सहित डॉ गणोश मिश्र, डॉ नुनूमणि सिंह, डॉ मुकुंद कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ सुभाष सिंह, डॉ अमोद नारायण सिंह, डॉ रणजीत सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, चैत्र गोपाल झा, शिव शंकर झा, महानंद कुमार सादा, डॉ संग्राम सिंह, शंभु सिंह, रामनरेश सिंह सहित अन्य शामिल है.
दूसरी ओर छात्र संगठन एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने भी डॉ आरएन मिश्र के कुलपति बनाये जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि राज भवन द्वारा वरीयता के आधार पर वीसी बनाया जाना शुभ संकेत है. जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने महाविद्यालयों मे नियमित वर्ग संचालन, विश्वविद्यालय की चूक से छात्र-छात्राओं को हुई और हो रही परेशानी का निराकरण कुलपति के लिए चुनौती होगा.
इधर नवनिर्माण मंच के संस्थापक किशोर कुमार मुन्ना ने वीसी प्रो आरएन मिश्र को बधाई देते बीएनएमयू को अपनी विद्वता से सजाने की अपेक्षा जतायी है. बधाई देनेवालों में जिलाध्यक्ष विजय झा, युवाध्यक्ष लुकमान अली, पंकज प्रताप सिंह, बबलू झा व अन्य शामिल हैं.