11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा सहित 35 स्टेशनों पर चयन होंगे जेटीबीएस

सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड सहित 35 स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) का चयन किया जायेगा. जिन स्टेशनों पर जेटीबीएस की तैनाती की जायेगी. उसमें समस्तीपुर, लहेरियासराय, थलवारा, हायाघाट, रुसेड़ाघाट, हसनपुर रोड, सलौना, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, बगहा, रामगढ़वा, रक्सौल, बरगैनिया, सीतामढ़ी, […]

सहरसा : समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड सहित 35 स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) का चयन किया जायेगा. जिन स्टेशनों पर जेटीबीएस की तैनाती की जायेगी.

उसमें समस्तीपुर, लहेरियासराय, थलवारा, हायाघाट, रुसेड़ाघाट, हसनपुर रोड, सलौना, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, दौरम मधेपुरा, मुरलीगंज, पूर्णिया कोर्ट, बनमनखी, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, बगहा, रामगढ़वा, रक्सौल, बरगैनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, जयनगर, चकिया, सगौली, नरकटियागंज, झंझारपुर, घोघरिया, निर्मली, सगौली स्टेशन शामिल है. इन जगहों पर जेटीबीएस चयन के लिए सोमवार से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है.
अनारक्षित टिकट बुकिंग की मिलेगी सुविधा
इन जेटीबीएस को संबंधित स्टेशनों के लिए अनारक्षित टिकट काटने की सुविधा दी जायेगी. प्रत्येक स्टेशनों के लिए प्रति यात्री कमीशन बेसिस पर जेटीबीएस की नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की जा रही है. तीन सालों तक यह जेटीबीएस कार्य करेगा. अगर इसके बाद रेलवे की ओर से जेटीबीएस का कार्य संतोषजनक पाया जाता है तो उसका आगे अवधि विस्तार किया जायेगा.
बताते चलें कि इससे पहले समस्तीपुर मंडल की ओर से 11 स्टेशनों के लिए एसटीबीएस की तैनाती की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू की जा रही है. जिससे स्थानीय युवाओं को इसमें मौका मिलेगा. यह नियुक्ति शुद्ध ठेकेदारी है और इसमें किसी प्रकार की सुविधा जैसे रेलवे की नौकरी में रखना, नियमन करना, बोनस, रेलवे पास आदि नहीं दिया जायेगा. जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक की नियुक्ति प्रारंभ में तीन वर्षों के लिए की जायेगी तथा कार्य संतोषजनक रहने पर अगले तीन वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें