Advertisement
दिल्ली अग्निकांड : मौत के मुंह से निकला मिला मुबारक, बड़े भाई की हुई मौत
सहरसा : दिल्ली में हुए हादसे में नरियार के सात लोगों के मरने की खबर से पूरे जिले में शोक है. लेकिन, सोमवार को दिल्ली के अस्पताल से आये एक फोन ने मुबारक के घर में आधी जान डाल दी. जानकारी मिली कि मुबारक जिंदा है और सही सलामत है. यह खबर सुनते ही परिवार […]
सहरसा : दिल्ली में हुए हादसे में नरियार के सात लोगों के मरने की खबर से पूरे जिले में शोक है. लेकिन, सोमवार को दिल्ली के अस्पताल से आये एक फोन ने मुबारक के घर में आधी जान डाल दी. जानकारी मिली कि मुबारक जिंदा है और सही सलामत है.
यह खबर सुनते ही परिवार के लोगों ने मुबारक से बात करने की इच्छा जाहिर की. उसके बाद मुबारक को उसके परिजनों से बात करायी गयी. लेकिन एक तरफ साथ काम कर रहे मुबारक के भाई गयासुद्दीन की मौत की खबर के बाद ही घर के कुछ लोग रविवार को ही गरीब रथ से दिल्ली निकल गये. गयासुद्दीन के परिजन ने बताया कि इस घर का चूल्हा दोनों भाई के ही कमाई से जलता था. लेकिन मौत की खबर के बाद से इस घर के चूल्हे में आंच नहीं पड़ी है.
10 लोगों का पेट पालता था अफसाद : नवहट्टा (सहरसा). दिल्ली में हुए अग्निकांड में प्रखंड क्षेत्र की नवहट्टा पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर नौ निवासी मो सफूल के 25 वर्षीय पुत्र मो अफसाद आलम के आग की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार सहित गांव वालों में सन्नाटा छा गया. परिजनों के अनुसार मो अफसाद सात माह पूर्व मजदूरी करने दिल्ली गया था. जहां वह पर्स बनाने की फैक्टरी में रहकर काम करता था. उसकी ही कमाई से परिवार के 10 लोगों का भरण-पोषण होता था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement