सहरसा : वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीआइजी से मिल सुरक्षा की मांग की. समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में गये शिष्टमंडल ने डीआइजी को बताया कि वैश्य समाज अपराध एवं अपराधियों का लगातार निशाना बन रहा है. किसी न किसी रूप में वैश्य समाज और व्यवसायी ही सबसे अधिक प्रताड़ित हो रहे हैं. इन्हीं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. दिनदहाड़े लूट, हत्या की घटना को अंजाम दिया जाता है.
Advertisement
अपराधियों का निशाना बन रहा वैश्य समाज
सहरसा : वैश्य समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीआइजी से मिल सुरक्षा की मांग की. समाज के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद साह के नेतृत्व में गये शिष्टमंडल ने डीआइजी को बताया कि वैश्य समाज अपराध एवं अपराधियों का लगातार निशाना बन रहा है. किसी न किसी रूप में वैश्य समाज और व्यवसायी ही सबसे अधिक […]
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सत्तरकटैया प्रखंड के पूर्व प्रमुख एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष बिनोद चौरसिया की दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. लेकिन आठ दिनों से अधिक बीत जाने के बाद भी हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लोगों ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. प्रतिनिधियों ने डीआइजी को बताया कि किसी भी चोरी की घटना के बाद सामान की बरामदगी नहीं हो सकी है.
सामाजिक व राजनैतिक लोगों को मिले सुरक्षा: बैक जाने-आने के क्रम में लूटी गयी रकम बरामद नहीं हो सकी है. ट्रक से गायब समान आज तक बरामद नहीं हो पाये हैं.
सामाजिक और राजनैतिक जीवन जीने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की. बताया कि कोरेक्स शहर के युवाओं को खोखला कर अपराध की दुनिया में धकेल रहा है. इस पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. डीआइजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते कहा कि विनोद चौरसिया हत्याकांड में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कुर्की जब्ती का आदेश लिया जा रहा है.
डीआइजी ने बिहरा थानाध्यक्ष को बुलाकर हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ विनोद चौरिसया के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने को सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया. प्रतिनिधिमंडल में वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी सहित महिलाध्यक्ष सीमा गुप्ता, राजा राज कुमार भगत, राजीव रंजन साह, कुश मोदी, सुबोध साह, राजीव कुमार, सुरेश साह, नीरज राम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement