सहरसा : पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नंबर छह में शनिवार की देर रात सनोज यादव के घर छापेमारी की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में सनोज यादव के घर से हथियार का जखीरा बरामद किया गया है. इसके बाद एसपी ने स्वयं सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थाना पुलिस व अन्य थाना पुलिस के साथ शनिवार की रात लगभग दो बजे छापेमारी की, जो रविवार को दिवाली के अहले सुबह तक जारी रही.
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात पुलिस ने एक पेन पिस्तौल, दो पिस्तौल, तीन थ्रीनट और 50 राउंड कारतूस के साथ सनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया. इधर, रविवार को पुनः सदर एसडीपीओ तिवारी के नेतृत्व में घरों की तलाशी ली गयी. पुलिस ने सनोज यादव के घर और वाहनों की जांच की. इस दौरान भी पुलिस को राइफल और अन्य हथियार बरामद हुए है. पुनः हथियार बरामद होने की जानकारी पर एसपी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश दिया. छापेमारी में मेटल डिटेक्टर टीम को भी बुलाया गया था. छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष राजमणि, टेक्निकल सेल के पुलिस अवर निरीक्षक मंगलेश कुमार, दरवेश कुमार, शिवशंकर कुमार सहित अन्य शामिल थे.