सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में गुरूवार को राजद प्रत्याशी जफर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू प्रत्याशी डॉ अरूण यादव को 15 हजार से ज्यादा मतों से हरा कर जीत दर्ज की और जदयू की यह सीट उनके हाथों से छीन ली. दिग्गजों के दांव पर लगी इस सीट पर राजद की जीत ने जदयू को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया है. गुरुवार को सुबह से ही प्रत्याशियों के साथ समर्थकों की धड़कनें बढ़ी हुई थी. सुबह आठ बजे निर्धारित समय से मतगणना शुरू हुई.
Advertisement
राजद ने छीनी जदयू की सीट, जीते जफर
सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में गुरूवार को राजद प्रत्याशी जफर आलम ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जदयू प्रत्याशी डॉ अरूण यादव को 15 हजार से ज्यादा मतों से हरा कर जीत दर्ज की और जदयू की यह सीट उनके हाथों से छीन ली. दिग्गजों के दांव पर लगी इस सीट पर राजद की जीत […]
इस दौरान 24 राउंड चले मतगणना का सभी दौर काफी रोमांचक रहा. शुरुआती दौर में जहां जदयू के उम्मीदवार आगे चल रहे थे. वहीं दसवें दौर के बाद राजद प्रत्याशी ने बढ़त बढ़ानी शुरू कर दी. जबकि पहले राउंड की गिनती में वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी एक हजार मतों से सबसे आगे थे. लेकिन दूसरे राउंड से जदयू प्रत्याशी ने बढ़त बनानी शुरू की.
हर एक दौड़ में लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई थी. जदयू एवं राजद दोनों ओर से काफी निकट का टक्कर दिख रहा था. दसवें राउंड में जहां राजद प्रत्याशी मात्र नौ मतों से आगे बढ़े. वहीं नवें राउंड में जदयू प्रत्याशी 3380 मतों से आगे चल रहे थे. 11वें राउंड में भी जदयू के प्रत्याशी से राजद प्रत्याशी मात्र 825 मतों से आगे थे.
12वें राउंड में राजद की बढ़त घटकर 802 हो गयी. जबकि 13वें राउंड में राजद प्रत्याशी ने अपनी बढ़त 1799 कर ली. जहां से उनकी बढ़त लगातार आगे बढ़ती रही. अंतिम दौर के 25वें राउंड में राजद प्रत्याशी जफर आलम ने जदयू प्रत्याशी को 15508 मतों से पराजित कर दिया. जबकि 24वें राउंड में राजद प्रत्याशी 15740 मतों से आगे चल रहे थे. 25 वें राउंड में उनकी बढ़त थोड़ी कम हो गयी.
सभी प्रत्याशियों को मिले मत: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में थे. जिनमें मुख्य टक्कर राजद के जफर आलम एवं जदयू के डॉ अरूण कुमार के बीच देखने को मिला. हालांकि वीआईपी पार्टी के दिनेश कुमार निषाद को भी 25 हजार से अधिक मत मिले. 25वें राउंड की मतगणना में अंतिम रूप से राजद के जफर आलम को 71435 मत मिले. जबकि प्रतिद्वंद्वी जदयू के डॉ अरूण कुमार को 55927 मत मिले.
इन मतों के आधार पर राजद प्रत्याशी जफर आलम ने 15508 मतों से जदयू प्रत्याशी डॉ अरूण कुमार को पराजित किया. तीसरे स्थान पर रहे वीआईपी पार्टी के दिनेश कुमार निषाद को 25225 मत मिले. जबकि चौथे नंबर पर नोटा रहा. उपचुनाव में 5112 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. वहीं निर्दलीय उपेंद्र सहनी को 2505, उमेश चंद्र भारती को 3717, सोना कुमार को 4483 मत मिले.
मतगणना के लिए कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था: मतगणना कार्य को लेकर गुरुवार को अहले सुबह से ही जिला स्कूल मतगणना केंद्र जाने वाले सभी रास्ते को बेरिकेडिंग के माध्यम से आम लोगों के लिए पूरी तरह रोक दिया गया था. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
सुरक्षा के मद्देनजर वीर कुंवर सिंह चौक, आयुक्त कार्यालय चौक एवं सदर अस्पताल के रास्ते को बेरिकेटिंग कर रोका गया था. जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी. मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. जिससे समर्थकों का जमघट मतगणना केंद्र के बाहर नहीं देखा गया.
हालांकि बढ़ते रुझान के बाद कुछ प्रत्याशियों के समर्थक मतगणना केंद्र के आगे देखे गये. प्रत्येक राउंड के बाद होने वाली घोषणा पर समर्थक उत्साहित होते रहे. अंतिम दौर की मतगणना में राजद प्रत्याशी के बड़े बढ़त के बाद राजद समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच उल्लास बढ़ता गया एवं रुक-रुक कर जिंदाबाद के नारे भी लगाये जाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement