27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं टूटने देंगे जनता का भरोसा : जफर आलम

सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की घोषणा के बाद जफर आलम ने मतदाता कक्ष में आब्जर्वर के हाथों अपना प्रमाण पत्र ग्रहण किया. प्रमाण पत्र लेने के बाद मतगणना कक्ष से बाहर निकलते ही समर्थकों ने पूरे जोश के साथ जिंदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान […]

सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की घोषणा के बाद जफर आलम ने मतदाता कक्ष में आब्जर्वर के हाथों अपना प्रमाण पत्र ग्रहण किया. प्रमाण पत्र लेने के बाद मतगणना कक्ष से बाहर निकलते ही समर्थकों ने पूरे जोश के साथ जिंदाबाद के नारे लगाये.

इस दौरान श्री आलम ने अपनी जीत को गरीब गुरबों की जीत बताया. उन्होंने कहा कि जिस आशा एवं अपेक्षा से जनता ने उन्हें जीत दिलाने का काम किया है, वे उस पर खड़ा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जनता के भरोसा को टूटने नहीं देंगे.
वहीं इस चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक रहे पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने जफर आलम की जीत पर क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई दी है. साथ में पार्टी के कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी, रालोसपा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसके लिए बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक लगातार सघन प्रचार प्रसार एवं राज्य सरकार के सभी मोर्चे पर विफलता को उजागर कर मतदाताओं का विश्वास प्राप्त किया है.
जिसमें विधायक प्रो अब्दुल गफूर, यदुवंश कुमार, चंद्रशेखर, अरूण कुमार यादव एवं कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, धनिक लाल मुखिया, सीपीआई नेता ओम प्रकाश नारायण, अरविंद कुशवाहा, धीरेंद्र यादव, लक्ष्मी शर्मा, डॉ उपेंद्र यादव, सुरेश प्रसाद यादव, रणजीत यादव, प्रो ताहिर, मो नईमउद्दीन, प्रो अमरेंद्र, विनोद यादव, नाथेश्वर यादव, पवन यादव, संतोष सिंह, मीनू सिंह, ललन सिंह सहित कोसी प्रमंडल के दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं ने पूरी मुस्तैदी से कार्य किया. सभी बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने कहा कि इस जीत ने नीतीश कुमार के सभी जातीय समीकरण को ध्वस्त कर एक दशक बाद सभी मतदाताओं ने अग्रणी भूमिका निभाया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नयी सरकार का मार्ग प्रशस्त होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें