10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैलो कंट्रोल रूम, परेशानी बताइए

निरंजन, सिमरी बख्तियारपुर : ट्रिंग-ट्रिंग, हैलो जी बताइए, मैं कंट्रोल रूम से आपकी सहायता के लिए बोल रहा हूं. क्या दिक्कत है. अपनी परेशानी बताइए. हर संभव सहायता की जायेगी. फिर दूसरे फोन पर आवाज सुनाई देती है. जी परेशान मत होइए, समस्या दूर हो जायेगी. वहीं दूसरी ओर से शिकायतकर्ता ने बूथ संख्या 219 […]

निरंजन, सिमरी बख्तियारपुर : ट्रिंग-ट्रिंग, हैलो जी बताइए, मैं कंट्रोल रूम से आपकी सहायता के लिए बोल रहा हूं. क्या दिक्कत है. अपनी परेशानी बताइए. हर संभव सहायता की जायेगी. फिर दूसरे फोन पर आवाज सुनाई देती है. जी परेशान मत होइए, समस्या दूर हो जायेगी. वहीं दूसरी ओर से शिकायतकर्ता ने बूथ संख्या 219 पर मशीन खराब होने की जानकारी दी. जिसके बाद कंट्रोल रूम द्वारा इंजीनियर को सूचना दी गयी.

तब जाकर केंद्र संख्या 219 पर मशीन बदला गया. उसके बाद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उसी तरह मतदान केंद्र संख्या 166, 15 एवं 32 पर भी मतदाताओं ने मशीन के खराब होने की जानकारी दी. उसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इंजीनियर को निर्देशित किया कि मशीन जाकर चेक करें. इंजीनियर द्वारा मशीन को बदला गया. तब जाकर मतदान शुरू हो पाया.
वहीं मतदान केंद्र संख्या 106 पर मतदाताओं द्वारा पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करने की घटना की सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल को केंद्र संख्या 106 भेजा. प्रशासन ने मतदाताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत किया. वहीं 320 व 287 पर गड़बड़ी होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी. हालांकि यह अफवाह निकली.
दो प्रत्याशी ने किया मतदान: जनता दल यूनाइटेड के डॉ अरूण कुमार यादव ने करुआ स्थित अपने मतदान केंद्र पर एवं मिथिला पार्टी के उमेश चंद्र भारती ने प्रोजेक्ट कन्या मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
पर्यवेक्षक ने की जांच: पर्यवेक्षक डीसी नेगी ने अनुमंडल कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार से विधानसभा उपचुनाव के लिए का जायजा लिया. वहीं विधानसभा क्षेत्र के 338 मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया.
कम दिखी उत्सुकता: सहरसा. विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं में कोई खास उत्सुकता नहीं देखी गयी. आम दिनों की तरह ही जहां बाजार में लोग घूमते नजर आये. दुकानें खुली रही. वहीं मतदान केंद्र सूना नजर आता रहा. सुबह से ही इक्के दुक्के लोग आकर मतदान करते देखे गये. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ रही. लेकिन घंटे, दो घंटे बाद भीड़ नदारद थी. पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा सभी मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी.
महिला मतदाता वोट डालने को थीं उत्सुक: सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा उपचुनाव में पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं में मतदान के लिए अधिक उत्सुकता देखी गयी. शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी. महिला मतदाताओं ने अपनी लाइन में खड़ी हो शांतिपूर्वक अपने मतदान का प्रयोग किया. मुस्लिम महिला मतदाताओं में भी काफी जागरूकता देखी गयी. मुस्लिम महिलाएं भी काफी संख्या में मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर घंटों खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें