सहरसा : बिहार में सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है. बताया जाता है कि तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही स्टेज के ठीक सामने कुछ लोगों के बीच हुई बहस हुई. थोड़ी देर में ही बहस हाथापाई में बदल गयी. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. हंगामे में एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां तोड़ी गयी.
इस दौरान कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गयी. हंगामे में शामिल एक व्यक्ति को बख्तियारपुर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. यहां बता दे कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के उम्मीदवार जफर आलम के प्रचार में सिमरी बख्तियारपुर आये थे. यहां राजद के सामने एनडीए उम्मीदवार डॉ अरुण यादव खड़े है. वहीं वीआईपी पार्टी से दिनेश निषाद खड़े है. इस मौके पर पूर्व मंत्री अशोक सिंह, अब्दुल गफूर, विधायक अरुण यादव, ओम प्रकाश नारायण, लोजद नेता रितेश रंजन, अभय भगत सहित अन्य मौजूद थे.