सहरसा : मिनिस्ट्री आफ रेलवे द्वारा जारी रिपोर्ट में वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में सहरसा जंक्शन को 218वां स्थान मिला है. देश भर के 611 स्टेशनों में सहरसा जंक्शन को यह अंक प्राप्त हुआ है. जबकि सर्वेक्षण रैकिंग में देश भर में जयपुर पहले व दूसरे नंबर पर जोधपुर है. वहीं समस्तीपुर जंक्शन को 188 रैकिंग मिली. इनमें मोतिहारी स्टेशन ने स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में बाजी मारी और 23वां रैकिंग प्राप्त किया. जबकि सहरसा समस्तीपुर डिवीजन के दस स्टेशनों के सर्वेक्षण रैकिंग में चौथा स्थान रहा.
Advertisement
स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिग में सहरसा जंक्शन को मिला 218वां स्थान
सहरसा : मिनिस्ट्री आफ रेलवे द्वारा जारी रिपोर्ट में वर्ष 2019 के स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में सहरसा जंक्शन को 218वां स्थान मिला है. देश भर के 611 स्टेशनों में सहरसा जंक्शन को यह अंक प्राप्त हुआ है. जबकि सर्वेक्षण रैकिंग में देश भर में जयपुर पहले व दूसरे नंबर पर जोधपुर है. वहीं समस्तीपुर जंक्शन […]
बताया जा रहा है कि पिछली वर्ष की तुलना में सर्वेक्षण रैकिंग में सहरसा जंक्शन इस वर्ष बेस्ट रहा है. रेल अधिकारियों की मानें तो स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग में सहरसा जंक्शन को इसी वर्ष मुख्य रूप से शामिल किया गया है. पूर्व में सिर्फ औपचारिकता थी. बता दें कि पिछले माह रेलवे आफ मिनिस्ट्री द्वारा तय एजेंसी की टीम स्वच्छता सर्वेक्षण रैकिंग के लिए सहरसा जंक्शन पहुंची थी.
दो सदस्यीय टीम सर्वेक्षण के दौरान पार्किंग एरिया, शौचालय, टिकट काउंटर, पे एंड यूज शौचालय, वेंडर एरिया, पीने का पानी, वेटिंग रूम, रेलवे ट्रैक की साफ-सफाई सहित यात्रियों से सुविधाओं का फीड बैक लेकर मिनिस्ट्री आफ रेलवे को ऑनलाइन भेजा गया था. टीम सदस्यों द्वारा उम्मीद जतायी जा रही थी कि सहरसा जंक्शन को स्वच्छता में 100 रैकिंग मिलेगा.
सहरसा जंक्शन का दायरा बढ़ने के साथ यात्री सुविधाओं में पर्याप्त कमी की वजह से सहरसा जंक्शन को 218वां रैकिंग प्राप्त हुआ. वहीं ग्रीन स्टेशनों की सूची में सहरसा जंक्शन की रैकिंग अगले वर्ष तय होगी. इस बार ग्रीन सूची के लिए वाशिंग पिट में ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट सहित कई सुविधाओं का विस्तार होना है. जिसके बाद ही सहरसा जंक्शन रैकिंग में शामिल हो सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement