सहरसा : अब सहरसा जंक्शन पर यात्री मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. बस इसके लिए अगले माह तक इंतजार करना पड़ेगा. प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच मल्टी फूडिंग स्टॉल बनकर तैयार है. अगले माह से रेल यात्री इंडियन, साउथ इंडियन और चाइनीज खाना का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा शाकाहारी व मांसाहारी खाना भी स्टॉल पर मिल सकेगा. आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि रेल यात्रियों को यह सुविधा अगले माह से मिलनी शुरू हो जायेगी.
Advertisement
रेलयात्री अब स्टेशन पर ले सकेंगे इंडियन चायनीज व साउथ इंडियन व्यंजनों का स्वाद
सहरसा : अब सहरसा जंक्शन पर यात्री मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे. बस इसके लिए अगले माह तक इंतजार करना पड़ेगा. प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच मल्टी फूडिंग स्टॉल बनकर तैयार है. अगले माह से रेल यात्री इंडियन, साउथ इंडियन और चाइनीज खाना का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा शाकाहारी व मांसाहारी […]
इन सबके अलावा कई और व्यंजन का लुत्फ रेलयात्री उठा सकेंगे. यहां बता दें कि समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत मल्टी फूडिंग की व्यवस्था की सहरसा जंक्शन पर पहली बार शुरुआत की जा रही है. इसका टेंडर गुवाहाटी के राज कैटरर्स को दिया गया है. इसके अलावा ई कैटरिंग की भी व्यवस्था शुरू हो सकेगी.
लिट्टी चोखा का उठा सकेंगे आनंद
बिहार का प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी चोखा का आनंद रेलयात्री सहरसा जंक्शन पर उठा सकेंगे. मल्टी फूडिंग चेन में लिट्टी चोखा की भी व्यवस्था होगी. इसके अलावा यात्रियों को चाय और कॉफी कुल्हड़ में मिल सकेगी. साथ ही खाने की अन्य वेरायटी भी उपलब्ध होगी.
ऑनलाइन खाने की हो सकेगी बुकिंग : मल्टी फूड स्टॉल खुलने के बाद रेल यात्री ऑनलाइन खाना बुकिंग को लेकर भी ऑर्डर दे सकेंगे. इसके लिए आईआरसीटीसी द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जायेगा. दूरदराज की यात्रा करते हुए रेल यात्री हर व्यंजन का आर्डर ऑनलाइन कर सकेंगे. ट्रेन के सहरसा जंक्शन पहुंचते ही यात्रियों को उनके कोच में बर्थ पर खाना आसानी से मिल सकेगा.
प्रत्येक स्टॉल व एक्वागार्ड स्टॉल से पानी का लिया सैंपल
सहरसा. स्वच्छ नीर दिवस पर गुरुवार को रेल अधिकारियों ने सहरसा जंक्शन पर पानी विक्रेताओं के स्टॉल पर निरीक्षण के बाद पानी का सैंपल जमा किया. बताया जा रहा है पानी का सैंपल लैब में भेज कर टीडीएस जांच होगी कि यात्रियों के लिए यह पानी पीने योग्य है या नहीं. अगर टीडीएस में कोई गड़बड़ी पायी गयी तो विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई की जायेगी.
सहरसा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर कुल पांच लाइसेंसधारी को एक्वागार्ड लगाने का स्टॉल लगाने की स्वीकृति दी गयी है. जांच के दौरान सीएचआइ पुष्पक कुमार ने बताया कि सभी पानी विक्रेताओं से पानी का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. वहीं जो वेंडर और स्टॉल रेलवे द्वारा एप्रूवल बोतलबंद पीने का पानी बेच रहा है, सभी की जांच की गयी. एक्सपायरी डेट से लेकर बोतलबंद पानी तक की जांच हुई कि पानी की बोतल रेलवे से एप्रूवल है या नहीं.
दैनिक खर्च के लिए आरपीएफ पाेस्ट को मिलेंगे पांच हजार रुपये प्रति महीना
सहरसा. आरपीएफ के लिए एक अच्छी खबर है. अब दैनिक खर्च के लिए समस्तीपुर मंडल के आठ आरपीएफ पोस्ट को पांच हजार रुपये महीना मिलेगा. प्रत्येक पोस्ट को पांच हजार रुपये का महीना मिलेगा.
समस्तीपुर डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी ने बताया कि सभी पोस्ट को करंट अकाउंट खुलवाने का निर्देश दिया गया है. कार्यालय में जो भी दैनिक खर्च है, प्रत्येक पोस्ट को इसके लिए पांच हजार रुपये महीना दिया जायेगा. इसमें सहरसा, बनमनखी, दरभंगा, जयनगर, रक्सौल, नरकटियागंज, मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट शामिल है.
अगले माह से मल्टी फूडिंग की व्यवस्था सहरसा जंक्शन पर शुरू होगी. रेल यात्रियों को इंडियन, साउथ इंडियन और चाइनीज व्यंजन के साथ कई अन्य व्यंजन भी मिलेंगे. कुल्हड़ में चाय मिलेगी. ई कैटरिंग की भी सुविधा होगी. यात्री ट्रेन में बैठे खाना का ऑर्डर ऑनलाइन कर सकेंगे. शाकाहारी व मांसाहारी दोनों व्यंजन मिल सकेगा.
मनीष कुमार, वरीय पर्यवेक्षक, आईआरसीटीसी पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement