सहरसा : स्वच्छता दिवस के दूसरे दिन सहरसा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने वेंडर और खानपान स्टॉल की साफ सफाई का जायजा लिया. बुधवार को डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र, डीपीएस अरूण कुमार, डीएमओ अनिल कुमार सहित कई रेल पदाधिकारियों ने प्रत्येक प्लेटफार्म पर प्रत्येक वेंडरों के स्टॉल की साफ सफाई की जांच की. सबसे पहले वेंडरों के नाखून जांच किए गये. जिसके बाद सभी वेंडरों के ड्रेस कोड के जांच की गयी. बाल दाढ़ी सहित खानपान की भी जांच हुई. अधिकारियों ने बताया कि जांच में सभी सही पाए गये.
Advertisement
चंपारण हमसफर पैंट्री कार की हुई जांच
सहरसा : स्वच्छता दिवस के दूसरे दिन सहरसा जंक्शन पर रेल अधिकारियों ने वेंडर और खानपान स्टॉल की साफ सफाई का जायजा लिया. बुधवार को डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक नीरज चंद्र, डीपीएस अरूण कुमार, डीएमओ अनिल कुमार सहित कई रेल पदाधिकारियों ने प्रत्येक प्लेटफार्म पर प्रत्येक वेंडरों के स्टॉल की साफ सफाई की […]
इसके बाद सीएचआई पुष्पक कुमार ने दिल्ली से कटिहार जा रही चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के पैंट्री कार के साफ-सफाई की जांच की. पानी के बोतलों और खाद्य पदार्थ पैकेट वाले पर एक्सपायरी डेट की भी जांच हुई. इसके अलावा कुछ यात्रियों से खानपान का फीडबैक भी लिया गया.
जानकी एक्सप्रेस में महिला कोच से चार पुरुष यात्री गिरफ्तार
सहरसा. जयनगर से कटिहार जा रही जानकी एक्सप्रेस में आरपीएफ ने अपने अभियान के तहत महिला कोच में छापेमारी की. जिसमें चार पुरूष यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. सभी को खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया गया है. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ, एसआई एम एम रहमान और एएसआई श्रीनिवास कुमार सहित कई आरपीएफ के पुलिस बल के जवान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement