सहरसा : पूर्णिया-सहरसा 55583 पैसेंजर ट्रेन में शनिवार देर रात को यात्रियों से लूट की घटना के बाद सहरसा-पूर्णिया व सहरसा-मानसी रेलखंड के महत्वपूर्ण ट्रेनों में दिन व रात दोनों समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एक ओर कम संसाधनों में रात में जीआरपी की प्रत्येक रात ट्रेनों में सुरक्षा के लिए तैनाती की गयी है.
Advertisement
वैशाली व राज्यरानी सहित सहरसा जंक्शन से खुलने वाली आठ ट्रेनों में 21 स्पेशल फोर्स
सहरसा : पूर्णिया-सहरसा 55583 पैसेंजर ट्रेन में शनिवार देर रात को यात्रियों से लूट की घटना के बाद सहरसा-पूर्णिया व सहरसा-मानसी रेलखंड के महत्वपूर्ण ट्रेनों में दिन व रात दोनों समय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. एक ओर कम संसाधनों में रात में जीआरपी की प्रत्येक रात ट्रेनों में सुरक्षा के लिए तैनाती […]
वहीं दूसरी ओर अन्य राज्य से पहुंचकर सहरसा जंक्शन से खुलने वाली लगभग सभी आठ महत्वपूर्ण ट्रेनों में 21 आरपीएसएफ स्पेशल फोर्स की तैनाती की गयी है. सभी फोर्स मंगलवार शाम को सहरसा पहुंचे थे. बुधवार को सभी फोर्स को ग्रुप में बांटकर अप व डाउन में ट्रेनों में डयूटी के लिए तैनात किया गया है. डिवीजन समस्तीपुर के कमांडेंट अंशुमान त्रिपाठी के अनुसार स्पेशल फोर्स से इन रेलखंडों पर रैंडम स्काउटिंग करायी जायेगी.
फोर्स की ड्यूटी इन रेलखंडों पर बदलती रहेगी कब और कहां कितनी संख्या में फोर्स किन ट्रेनों में तैनात होंगे, यह अधिकारी तय करेंगे. यात्री सुरक्षा के साथ जम्मू कश्मीर पर सरकार के निर्णय को लेकर ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. वहीं यात्री सुरक्षा के साथ सहरसा-मानसी रेलखंड पर वैशाली व राज्यरानी एक्सप्रेस में वैक्यूम पर भी नकेल कसी जायेगी.
असामाजिक तत्वों को रेल संपत्ति के नुकसान करने पर किसी हालत में नहीं छोड़ा जायेगा. बता दें कि शनिवार देर रात पूर्णिया से सहरसा आ रही 55583 पैसेंजर ट्रेन में कुछ नकाबपोश बदमाशों ने सिग्नल के साथ छेड़छाड़ कर ट्रेन को होम सिग्नल पर रोक दिया था. इसके बाद यात्रियों से मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
इन ट्रेनों में स्पेशल फोर्स तैनात: सहरसा से खुलने वाली करीब आठ ट्रेनों अप व डाउन में 21 स्पेशल फोर्स तैनात किये गये हैं. वैशाली, राज्यरानी, हाटे बाजार, जानकी एक्सप्रेस, सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर, सहरसा-पूर्णिया पैसेंजर सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों में स्पेशल फोर्स तैनात किये गये हैं. अगले निर्देश तक ट्रेनों में ये फोर्स तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement