11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन है तैयार

सहरसा : जिले में बाढ़ आपदा की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह कर लिया गया है. किसी भी तरह के बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए जहां एसडीआरएफ की टीम नवहट्टा में रखी गयी है. वहीं जिला प्रशासन आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद के […]

सहरसा : जिले में बाढ़ आपदा की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह कर लिया गया है. किसी भी तरह के बाढ़ आपदा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के लिए जहां एसडीआरएफ की टीम नवहट्टा में रखी गयी है. वहीं जिला प्रशासन आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रखी है.

जरूरत पड़ने पर फूड पैकेट के वितरण कार्य के लिए भी टेंडर कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पॉलीथिन की पुख्ता व्यवस्था जिले में की गयी है. जबकि अन्य जरूरत के सभी चीज को पूरी तरह तैयार रखा गया है.
जानकारी देते जिला आपदा प्रभारी सह डीसीएलआर राजेंद्र दास ने बताया कि जिले में 30 एसडीआरएफ बटालियन नवहट्टा में तैनात रखा गया है. किसी भी तरह की बाढ़ आपदा से निपटने के लिए एसडीआरएफ टीम तैयार है. जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जिले में 48 सरकारी नाव एवं रजिस्टर्ड नाव पूरी तरह तैयार अवस्था में चलाये जा रहे हैं.
नौ इनफ्लैटेबल मोटर बोट बाढ़ आपदा के लिए तैनात किये गये हैं. 212 लाइफ जैकेट की व्यवस्था की गयी है. 17 जीपीएस मैपिंग मशीन सहित एक इंनफ्लैटेबल लाईट की व्यवस्था की गयी है. जो अंधेरे में भी बाढ़ पीडितों को रोशनी देने का काम करेगा. उन्होंने बताया कि दो बड़े महाजाल एवं 39 प्रशिक्षित गोताखोर को बाढ़ आपदा के लिए तैनात रखा गया है.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए मुक्कमल तैयारी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के पांच प्रखंडों के 32 पंचायतों में बाढ़ का पानी घुसा था. लेकिन जल्द ही इससे लोगों को राहत मिल गयी. लोग घरों की तरफ लौट गये हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नवहट्टा में एक कम्युनिटी किचन एवं एक राहत शिविर अभी भी चलाया जा रहा है. जिसमें लगभग दो सौ लोग भोजन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि जिले के 58 आश्रय स्थल पर चापाकल सहित सभी जरूरी व्यवस्था पूरा कर ली गयी है. चिन्हित 94 ऊंचा स्थान पर भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि पानी गांवों से निकलने के बाद मेडिकल टीम द्वारा गांव में दवाईयों का छिड़काव किया जा रहा है. पीएचईडी द्वारा चापाकल में शुद्ध पेयजल के लिए हैलोजन टैबलेट दिया जा रहा है.
जबकि पशुओं का इलाज एवं सुखा पशुचारा बाढ़ पीड़ितों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 45 हजार 174 परिवारों में 28 हजार 564 परिवारों को आपदा राहत के लिए स्वीकृति दे दी गयी है. जिनमें अधिकांश परिवारों को उनके खाते में राशि उपलब्ध करा दी गयी है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान एक हजार 884 पॉलीथिन सीटों का वितरण किया गया है.
पीड़ितों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. इसके लिए 24 घंटे 06478-222753 पर नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है. किसी भी तरह की सूचना नियंत्रण कक्ष में दिए जाने पर तत्काल राहत सहित सभी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी से सिमरी बख्तियारपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि पानी में डूबने से महिषी प्रखंड में दो की मौत हुई है.
उन्होंने बताया कि ठनका गिरने से सलखुआ, सोनवर्षा एवं नवहट्टा प्रखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिन्हें आपदा लाभ दे दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ से जिले के नवहट्टा, महिषी, सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर, बनमा इटहरी के 22 पंचायत पूर्ण प्रभावित हुए हैं. जबकि दस पंचायत आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि दो लाख 38 हजार एक सौ की आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है.
बीडीओ ने बाढ़ पीड़ित पशुपालकों के बीच बांटा पशुचारा
नवहट्टा : बाढ़ की तबाही को देखते हुए बाढ़ पीड़ित पशुपालकों के बीच मवेशी को खिलाने की व्यवस्था के बीच प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर बीडीओ विवेक रंजन ने बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच सूखा पशु चारा का बुधवार को वितरण किया. जिला पशुपालन पदाधिकारी पवन कुमार के द्वारा पशु चारा वितरण के लिए दो केंद्र बनाया गया है.
जहां केदली और शाहपुर में बुधवार को पशुपालन प्रखंड पदाधिकारी की देखरेख में वितरण कराया गया. केदली पशु चारा वितरण केंद्र पर 25 क्विंटल भूसी का वितरण किया गया. बीडीओ विवेक रंजन ने बताया कि इससे अधिक भी पशु चारा की आवश्यकता होने पर पशुपालकों के बीच पूर्ति की जायेगी.
कांग्रेस ने बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी राहत सामग्री
नवहट्टा : प्रखंड के केदली गांव में कटनिया व बाढ़ पीड़ितों के बीच कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत यादव के नेतृत्व में राहत सामग्री का वितरण किया गया. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत यादव ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच अनवरत राहत पहुंचाने का काम किया जायेगा.
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पूरे बिहार में पार्टी कोष से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. राहत सामग्री वितरण करने में जिला बाढ़ राहत प्रभारी रंजन यादव, जिला अध्यक्ष विद्यानंद मिश्र, कांग्रेस नेता रामसागर पांडे, जिला उपाध्यक्ष नईमुद्दीन, रहीम राम, चंद्र मोहन मिश्र, दिलीप सादा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी द्वारा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर मिंटन यादव सहित कई अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें